नयी दिल्ली:स्टार पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त अगले महीने उज्बेकिस्तान के ताशकंदमें होने वाली फीला विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेंगे. उन्होंने ये फैसला चोट से बचने और एशियाई खेलों के लिये खुद को सहेजने लिये किया है.
सुशील और योगेश्वर ने हाल में ग्लास्गो में समाप्त हुए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश:पुरुष 74 किग्रा और 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. ये दोनों चार से 18 सितंबर तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेंगे.
अमित कुमार दहिया और बबीता कुमार भी विश्व चैम्पियनशिप में शिरकत नहीं करेंगी, जिन्होंने ग्लास्गो में क्रमश: पुरुष 57 किग्रा और महिला 55 किग्रा फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया था.
कुश्ती के मुख्य कोच विनोद कुमार ने प्रेट्र से कहा कि एशियाई खेलों को ध्यान में रखते हुए भारत विश्व चैम्पियनशिप में अपनी बी टीम भेजेगा.
विनोद कुमार ने कहा, सुशील और योगेश्वर के लिये विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में भाग लेना सचमुच थकाऊ हो जायेगा क्योंकि इन दोनों प्रतियोगिताओं के बीच केवल 10 दिन का अंतर है.