कोझिकोडः लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार के कई धांसू गोल आपने देखे होंगे. भारत के किसी फुटबॉलर का शायद ही कोई ऐसा गोल देखा हो, जो जीरो एंगल से किया गया है. लेकिन केरल के एक 10 साल के बच्चे ने कमाल का एक गोल कर सनसनी मचा दी है. पांचवी में पढ़ने वाले दानी पीके का यह गोल सोशल मीडिया पर खासा वायरल है.
इस वीडियो में दानी पीके एक फुटबॉल मैच के दौरान जीरो एंगल से गोल लगाता नजर आ रहा है. दानी ने दाएं पैर से कॉर्नर किक लिया और गेंद एंगल बनाती हुई गोल में समा गई. गोल करने के बाद दानी की दौड़ भी किसी स्टार से कम ना थी. उसने इस मैच में 13 गोल लगाए, इस कारण उसे मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी दिया जाता है. दानी के पिता अबु हाशिम केरल के एक अखबार में फोटोग्राफर हैं. उन्होंने कहा कि दानी 5 वर्ष की उम्र से ही फुटबॉल मैच खेलता आ रहा है.
What an amazing talent! He could turn out to be Indian football’s answer to @sachin_rt or @PrithviShaw — the child prodigy to take on the world! @praful_patel do you have schemes to catch them young and nurture them to greatness? https://t.co/OsEfroHsL6
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 16, 2020
फुटबॉल फेडरेशन देगा मौका
फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन प्रफुल्ल पटेल ने दानी को मौका देने की बातें कही हैं. प्रफुल्ल ने केरल से सांसद शशि थरूर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, "हां मेरे दोस्त, इसे मौका मिलेगा. ऐसे सुझाव देने के लिए धन्यवाद."