होबार्ट : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल महिला युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. उक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ सानिया ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रिस्टिना मैकहेल को 6-2, 4-6 , 10-4 से मात दी. एक समय स्कोर 1-1 से बराबर था.
पांचवीं वरीयता प्राप्त सानिया और किचेनोक ने टाइब्रेकर में शानदार प्रदर्शन किया. अब उनका सामना स्लोवेनिया की जमारा जिदांसेक और चेक गणराज्य की मारी बूजकोवा से होगा. सानिया मां बनने के बाद दो साल से अधिक समय से टेनिस से दूर है.