24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसी के कमाल से बार्सिलोना की बड़ी जीत

मैड्रिड : लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान सुरक्षित किया. रीयाल मैड्रिड अगर अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे लेकिन […]

मैड्रिड : लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान सुरक्षित किया.

रीयाल मैड्रिड अगर अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे लेकिन गोल अंतर में वह पीछे रहेगा. सेविले ने रीयाल मालोरका पर 2-0 की जीत से 34 अंकों के साथ अपना तीसरा स्थान सुरक्षित किया.

शनिवार को खेले गये मैच में फ्रांस के विश्व कप विजेता एंटोनी ग्रीजमैन ने 14वें मिनट में मेसी की मदद से गोल किया. चिली के फारवर्ड अर्तुरो विडाल ने 45वें मिनट में दूसरा गोल करके बार्सिलोना को 2-0 से आगे रखा.

पियरे पोन्स ने 56वें मिनट में अलवेस की तरफ से गोल दागा. मेसी ने इसके बाद 69वें मिनट में चार रक्षकों को छकाकर खूबसूरत गोल किया जबकि लुई सुआरेज ने 75वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें