19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिएंडर पेस के साथ टेनिस या क्रिकेट नहीं ये खेल रहे महेंद्र सिंह धौनी

मुंबईः पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने यहां चैरिटी फुटबाल मैच में हिस्सा लिया. धौनी का कामकाज देखने वाली कंपनी रिति स्पोर्ट्स ने सोमवार को फेसबुक पर इन दोनों खिलाड़ियों और कई अन्य की तस्वीरें साझा की. इसमें कहा गया है, चैरिटी फुटबाल मैच के लिये मुंबई […]

मुंबईः पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने यहां चैरिटी फुटबाल मैच में हिस्सा लिया. धौनी का कामकाज देखने वाली कंपनी रिति स्पोर्ट्स ने सोमवार को फेसबुक पर इन दोनों खिलाड़ियों और कई अन्य की तस्वीरें साझा की. इसमें कहा गया है, चैरिटी फुटबाल मैच के लिये मुंबई में भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ कैप्टेन कूल : महेंद्र सिंह धोनी.

धौनी और पेस को हालांकि अभ्यास की जर्सी पहने हुए दिखाया गया है जिसमें ‘प्लेइंग फॉर ह्यूमेनिटी’ लिखा हुआ है. चैरिटी का कारण और मैच की तिथि स्पष्ट नहीं है.

विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिये अनुपलब्ध रखा जिससे उनके संभावित संन्यास को लेकर काफी कयास लगाये गये. विश्व कप से लौटने के बाद 38 वर्षीय धोनी ने प्रादेशिक सेना में भी कुछ समय बिताया जिसके वह मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें