12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर की पहली महिला रेसलर नाहिदा नबी बोलीं- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को पहलवान बनाओ

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के तेजी से मुख्यधारा में लौटने के संकेत मिल रहे हैं. इसकी अगुवाई वहां के नौजवान करते दिख रहे हैं चाहे वो युवक हों या युवतियां. घाटी के नौजवान ना केवल सेना में भर्ती होने के लिए आगे आ रहे हैं बल्कि खेलों में भाग लेने में भी रूचि दिखा रहे हैं. ऐसा […]

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के तेजी से मुख्यधारा में लौटने के संकेत मिल रहे हैं. इसकी अगुवाई वहां के नौजवान करते दिख रहे हैं चाहे वो युवक हों या युवतियां. घाटी के नौजवान ना केवल सेना में भर्ती होने के लिए आगे आ रहे हैं बल्कि खेलों में भाग लेने में भी रूचि दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नवरात्रि के खास मौके पर सामने आया है.

मिशन दोस्ती महा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता

दरअसल, जम्मू कश्मीर के कटरा में नवरात्रि के मौके पर मिशन दोस्ती महा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस कुश्ती प्रतियोगिता की खास बात ये है कि इसमें पहली बार एक कश्मीरी महिला पहलवान भाग ले रही हैं. जम्मू कश्मीर की इस पहली महिला पहलवान का नाम नाहिदा नबी है. इनका मानना है कि युवतियों को बड़ी संख्या में खेलों में भाग लेना चाहिए.

लड़कियों से खेलों में भाग लेने की अपील

नाहिदा नबी ने इस मौके पर कहा कि अगर सरकार मेरे लिए कुछ व्यवस्था कर देती है कि मैं लड़कियों की एक टीम को प्रशिक्षित कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि, घाटी में लड़कियों को खेल का मूल्य पता नहीं है.

नाहिदा नबी ने कहा कि, मैं पीएम मोदी से अपील करना चाहती हूं कि वे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ, बेटी को बढ़ाओ और बेटी को पहलवान बनाओ’ के कार्यक्रम पर भी काम करें. नाहिदा नबी ने बड़ी संख्या में युवाओं से स्पोर्ट्स में भाग लेने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें