27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 6-1 से रौंदा

एंटवर्प (बेल्जियम) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से बेल्जियम के अपने दौरे के दूसरे मैच में विश्व में आठवें नंबर के स्पेन को 6-1 से करारी शिकस्त दी. विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम की तरफ से […]

एंटवर्प (बेल्जियम) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से बेल्जियम के अपने दौरे के दूसरे मैच में विश्व में आठवें नंबर के स्पेन को 6-1 से करारी शिकस्त दी.

विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत ने 28वें और 32वें मिनट में गोल किये. उनके अलावा मनप्रीत सिंह (24′), नीलकंठ शर्मा (39′), मनदीप सिंह (56′) और रूपिंदरपाल सिंह (59′) ने एक एक गोल किया. भारत ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और लगातार हमले करके स्पेन की रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा. इसके बावजूद भारतीय टीम पहले क्वार्टर में गोल करने या पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर पायी.

मैच का पहला पेनल्टी कार्नर पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में स्पेन को मिला था, लेकिन गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भारत पर आया खतरा टाल दिया था. भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छे प्रयास किये, लेकिन स्पेन के गोलकीपर क्विको कोर्टेस ने अच्छे बचाव किये.

आखिर में 24वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे. चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त दोगुनी कर दी. स्पेन ने हालांकि जवाबी हमला किया और मध्यांतर से पहले गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया. तीसरे क्वार्टर के शुरू से ही भारतीय टीम आक्रामक हो गयी.

भारत को तुरंत ही पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला. मिडफील्डर नीलकंठ शर्मा ने 39 मिनट में बेहतरीन गोल दागकर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 4-1 कर दिया.

भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी मैच पर नियंत्रण रखा और स्पेन को कोई मौका नहीं दिया. पूरे खेल के दौरान भारत आक्रमण करता रहा. मनदीप ने 56चें मिनट में टीम की तरफ से पांचवां गोल किया, जबकि रूपिंदरपाल सिंह ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया. बेल्जियम दौरे के तीसरे मैच में भारतीय टीम रविवार को फिर से स्पेन से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें