रियो दि जिनेरियो: एशियाई खेलों के पदकधारी अभिषेक वर्मा ने यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जबकि युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने कांसा जीता. रजत पदक तुर्की के इस्माइल केलेस के नाम रहा जिन्होंने 243.1 अंक हासिल किये. अभिषेक ने गुरूवार को आठ निशानेबाजों के फाइनल में 244.2 अंक जुटाये जबकि 17 साल के सौरभ ने 221.9 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया.
इस साल पांच स्वर्ण जीत चुके हैं सौरभ
सौरभ इस साल पांच स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और यह साल में छठा आईएसएसएफ विश्व कप पदक है. भारत अब तालिका में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से शीर्ष पर बना हुआ है. भारत ने इस स्पर्धा में देश को मिलने वाले ओलंपिक कोटे हासिल कर लिये हैं. अभिषेक और सौरभ ने पिछली क्वालीफाइंग स्पर्धा में कोटे सुरक्षित कर लिये थे. सौरभ ने 584 अंक से चौथे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जबकि अभिषेक ने 582 अंक से पांचवें स्थान से आठ निशानेबाजों के साथ पहुंचे.
महिला निशानेबाजों ने भी लहराया परचम
इससे पहले युवा इलावेनिल वलारिवान ने बुधवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर भारत के लिये खाता खोला था. संजीव राजपूत ने इसके बाद पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजीशन फाइनल में रजत पदक जीतकर भारत के लिये ओलंपिक कोटा सुरक्षित किया. पिछले साल जकार्ता एशियाड में कांस्य पदक जीतने वाले अभिषेक और सौरभ ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन पदक जीतकर भारत को शीर्ष पर पहुंचाया.
न्यूनतम क्वालीफिकेशन में भी दिखाया दम
इससे पहले चिंकी यादव फाइनल में पहुंचने के करीब पहुंची लेकिन वह 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा के अंतिम क्वालीफाइंग मार्क से एक अंक पीछे रह गयीं. वह 584 से 10वें स्थान पर रहीं. प्रतिस्पर्धा के इतर न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर वर्ग में भारतीयों का दिन शानदार रहा. महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में राही सरनोबत और मनु भाकर ने क्रमश: 580 और 583 अंक जुटाये. दोनों ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं.