तोक्यो : मनदीप सिंह और गुरसाहिबजीत सिंह के दो-दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हाकी टीम ने शनिवार को यहां ओलिंपिक परीक्षण प्रतियोगिता के अपने शुरुआती मुकाबले में मलयेशिया को 6-0 से करारी शिकस्त दी. गुरिंदर सिंह और एसवी सुनील अन्य दो खिलाड़ी थे जिन्होंने गोल करने वालों में अपना नाम लिखवाया.
भारत ने पहले क्वार्टर में दबदबा बनाये रखा. अनुभवी सुनील, मनदीप और गुरसाहिबजीत ने पहले दस मिनट में ही मौके बनाये. भारत को आठवें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसे गुरिंदर ने गोल में बदला. दूसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार दबाव बनाया और 18वें मिनट में गुरसाहिबजीत ने उसकी बढ़त दोगुनी कर दी. इस बीच विश्व में 12वें नंबर के मलयेशिया ने भी एक दो अच्छे हमले किये, लेकिन भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने उन्हें नाकाम कर दिया. भारत की तरफ से तीसरा गोल 33वें मिनट में उप कप्तान मनदीप ने जसकरण सिंह के पास पर किया. अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम ने मलेशिया पर अधिक दबाव बनाया और इन 15 मिनट में तीन गोल दागे. मनदीप ने 46वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया, जबकि गुरसाहिब ने 56वें मिनट में टीम का पांचवां और सुनील ने 60वें मिनट में छठा और अंतिम गोल किया. भारत रविवार को विश्व में नंबर आठ न्यूजीलैंड का सामना करेगा.