11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुश-अप का शतक पूरा करना मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ लम्हा था : अभिनव बिंद्रा

नयी दिल्ली : ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के शानदार करियर का सर्वश्रेष्ठ पल कोई पदक जीतना नहीं बल्कि दिसंबर के ठंडे मौसम में पुश-अप का शतक पूरा करना है. किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक पदक जीतना उसके खेल करियर का सबसे गौरवशाली क्षण होता है, लेकिन बिंद्र […]

नयी दिल्ली : ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के शानदार करियर का सर्वश्रेष्ठ पल कोई पदक जीतना नहीं बल्कि दिसंबर के ठंडे मौसम में पुश-अप का शतक पूरा करना है.

किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक पदक जीतना उसके खेल करियर का सबसे गौरवशाली क्षण होता है, लेकिन बिंद्र ने कहा कि खेलों में उनका सर्वश्रेष्ठ पल तब आया जब कोई उसे देख नहीं रहा था.

शनिवार को यहां 17वीं अंतरराष्ट्रीय ब्रिज चैम्पियनशिप में पहुंचे भारत के इकलौते व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने कहा, खेलों में मेरा सर्वश्रेष्ठ पल वह था जिसे किसी ने नहीं देखा. यह प्रशिक्षण के दौरान एक दिन हुआ, यह 31 दिसंबर की बात है जब मैं खेलों में सक्रिय था.

बीजिंग ओलंपिक में 11 साल पहले पदक जीतने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, यह मेरा शारीरिक प्रशिक्षण सत्र था और वहां काफी ठंड थी. मुझे 100 पुश-अप करने थे. मेरे प्रशिक्षक ने गिनती में गलती की और मेरे 95 पुश-अप के बाद ही कहा कि मैंने इसे पूरा कर लिया.

मैंने उन्हें कहा, नहीं अभी पांच बाकी हैं’. इसलिए मुझे लगता है कि लक्ष्य के साथ ईमानदारी बरतने से नतीजे निकलते हैं. ब्रिज टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बिंद्रा ने कहा, आप जीतें या हारें, आप में हमेशा आत्म सम्मान होना चाहिए और यही सबसे बड़ा सम्मान है.

मैं आश्वस्त हूं कि आप सबके दिमाग में ये बात होगी. छत्तीस साल के पूर्व निशानेबाज ने इस मौके पर हल्के फुल्के अंदाज में कहा , इस चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि और अपने संघर्षपूर्ण करियर को देखूं तो मैं आपके खेल में हाथ आजमाना चाहूंगा.

उन्होंने कहा, इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है. मुझे पता है कि एशियाई खेलों में पदक मिलने से लोग ब्रिज खेलने को लेकर प्रेरित हो रहे हैं. मैं आप सबकी सराहना करता हूं. ब्रिज के लिए जिस मानसिक मजबूती की जरूरत होती है उसमें बहुत कम को महारथ हासिल होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें