भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज एक ट्वीट किया है, जिसमें वे अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ नजर आ रहीं हैं. तसवीर में सानिया अपना मेकअप करवा रही हैं और एक हेयर ड्रेसर उनका बाल संवार रही हैं, उनका बेटा इजहान गोद में है और बड़े ही गौर से अपनी मां का मेकअप कर रहे मेकअप मैन को देख रहा है.
Cause mumma is always hustling 🙃🏃🏾♀️🤘🏽❤️ 👶🏽 pic.twitter.com/u7PK6bMgRF
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 3, 2019
सानिया के इस तसवीर पर कई अच्छे कमेंट आये हैं तो कुछ लोग शोएब मलिक का मजाक भी उड़ा रहे हैं. कई लोगों ने सानिया के ट्वीट के जवाब में लिखा है कि यह तसवीर बताती है कि आप एक जागरूक मां हैं, वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि आप एक मां का कर्तव्य बखूबी निभा रही हैं. वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि घबराओ नहीं विश्वकप के बाद शोएब बेरोजगार हो जायेगा तब बच्चा वह पाल लेगा.