27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली की टीम आरसीबी की आईपीएल से शर्मनाक विदाई, प्लेऑफ की दौड से बाहर

बेंगलुरू : बारिश के कारण राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच मंगलवार को रद्द हो गया जबकि जीत के लिये पांच ओवर में 63 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 3.2 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिये थे. बारिश के कारण पहले ही साढे तीन घंटे विलंब […]

बेंगलुरू : बारिश के कारण राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच मंगलवार को रद्द हो गया जबकि जीत के लिये पांच ओवर में 63 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 3.2 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिये थे.

बारिश के कारण पहले ही साढे तीन घंटे विलंब से शुरू हुए इस मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक मिला. अब तकनीकी तौर पर भी आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं बची है. वह 13 मैचों में नौ अंक लेकर सबसे नीचे है जबकि रॉयल्स इतने ही मैचों में 11 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है.

संजू सैमसन के 13 गेंद में 28 रन की मदद से रायल्स लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे कि अचानक फिर तेज बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द करना पड़ा. उस समय रॉयल्स को दस गेंद में 22 रन चाहिये थे. इससे पहले श्रेयस गोपाल की हैट्रिक की मदद से रॉयल्स ने बारिश के कारण पांच ओवर प्रति टीम किये गए मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के सात विकेट 62 रन पर उखाड़ दिये.

लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने दो बार पिच का मुआयना किया और आखिर में साढे तीन घंटे के विलंब से 11.26 पर प्रति ओवर पांच-पांच टीम का मैच कराने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई आरसीबी के लिये कप्तान विराट कोहली ने वरूण आरोन की पहली दो गेंद पर ही छक्के जड़ दिये. इसके बाद डिविलियर्स ने दो चौके लगाये और इस ओवर में 23 रन बने.

दूसरे ओवर में कोहली ने गोपाल को चौका और छक्का जड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर लांग आन में लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे. कोहली ने 11 गेंद पर 25 रन बनाये. अगली गेंद पर डिविलियर्स (10) का कैच कवर से भागकर आये रियान पराग ने लपका.

वहीं गोपाल का तीसरा शिकार मार्कस स्टोइनिस बने जिनका कैच कप्तान स्टीव स्मिथ ने लपका. आरसीबी के तीन बल्लेबाज दो ओवर में 35 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अगले तीन ओवर में 27 रन बने और चार विकेट गिर गए. ओशेन थामस ने दो जबकि पराग और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें