मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मोइजेस हेनरिक्स और मुजीब उर रहमान चोटिल हो गये हैं जिससे आईपीएल के दूसरे चरण में टीम की चिंता थोड़ी बढ़ गयी है.
राजस्थान रायल्स के खिलाफ मंगलवार को हेनरिक्स को पंजाब की टीम की ओर से पदार्पण करना था लेकिन मैच से पहले वार्म अप के दौरान वह चोटिल हो गए जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी.
किंग्स इलेवन पंजाब ने बयान में कहा, ‘‘वार्म अप के दौरान मोइजेस कैच ले रहा था और इस दौरान उसके टखने में चोट लग गयी जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी. दोनों के स्कैन के नतीजों का इंतजार है.”