20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनराइजर्स को हराने के बाद बोले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, हम आईपीएल जीत सकते हैं…

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची, दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम को खुद पर भरोसा है कि वे आईपीएल जीत सकते हैं . दिल्ली के सात विकेट पर 155 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 18 . 5 ओवर में 116 […]

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची, दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम को खुद पर भरोसा है कि वे आईपीएल जीत सकते हैं . दिल्ली के सात विकेट पर 155 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 18 . 5 ओवर में 116 रन पर आउट हो गए . अय्यर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें लगता है कि हम आईपीएल जीत सकते हैं .’

ऋषभ पंत के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. टीम संयोजन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ रबाडा और मैंने अंडर 19 दिनों में भी साथ खेला है . यह तालमेल स्वाभाविक है . हम सभी को अपनी क्षमता पर भरोसा है .’ चार विकेट लेने वाले कागिसो रबाडा ने कहा ,‘‘ हमने रणनीति बनाई थी और उस पर डटे रहे . हमने हालात के अनुरूप बदलाव किये जो कारगर साबित हुए .

विदेशी खिलाड़ी होने के नाते मुझे पर जिम्मेदारी थी जो मैंने निभाई . हम सभी पहलुओं पर काम कर रहे हैं .’ सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा ,‘‘ पहले हाफ में गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन दूसरे हाफ में हम अच्छा बल्लेबाजी नहीं कर सके . हमें कभी खुद पर गुमान नहीं रहा क्योंकि कोई भी टीम कभी भी किसी को भी हरा सकती है . दिल्ली ने हालात का फायदा उठाया और जीत की हकदार थी .’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel