10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इतने झटकों के बावजूद हममें जीत की ललक थी : कोहली

मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली जीत के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आखिरकार इतने झटके झेलने के बाद उनकी टीम ने जीत की राह पकड़ ली. कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) ने 85 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस […]

मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली जीत के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आखिरकार इतने झटके झेलने के बाद उनकी टीम ने जीत की राह पकड़ ली. कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) ने 85 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद में 28 रन बनाये. कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘ जीतकर अच्छा लग रहा है. कई मैचों में हम बदकिस्मत रहे. हर मैच में नहीं लेकिन कुछ मैच हम जीत सकते थे.’

उन्होंने कहा ,‘इतने झटके झेलने के बाद भी टीम में जीत की ललक बनी हुई थी . हमें लगा कि 190 का स्कोर होगा लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें 170 रन रोक दिया. आठ ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लेना अच्छा था.”

मैन आफ द मैच एबी डिविलियर्स ने कहा ,‘ इसके लिये लंबा इंतजार किया. हमें खुशी है. यह सही दिशा में छोटा लेकिन बड़ा कदम है.” उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे आत्मविश्वास हासिल करने के लिये एक बड़ी पारी की जरूरत थी और उम्मीद है कि अब यह लय कायम रहेगी.”

चोटिल नाथन कूल्टर नाइल की जगह अब दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन आरसीबी टीम का हिस्सा होंगे. डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ डेल को शामिल करना अच्छा कदम रहा. हमें पता है कि वह कितना सक्षम है. वह हर गेंद पर 200 फीसदी देगा.’

पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने हार का ठीकरा खराब फील्डिंग पर फोड़ा. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की. हमने कैच छोड़े और रन भी लुटाये. ओस के कारण भी फर्क पड़ा.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel