नयी दिल्ली : हंगरी के इस्तवान पेनी ने रविवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया जिसमें भारतीय निशानेबाज फाइनल में क्वालीफाई करने में विफल रहे.
बाईस साल के इस निशानेबाज ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 459.1 अंक से पहला स्थान हासिल किया. रूस सरगे कामेनस्की ने 459 अंक के स्कोर से रजत पदक अपने नाम किया, जबकि इटली के मार्को डि निकोलो ने 444.5 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया.
इसे भी पढ़ें…
ISSF World Cup 2019 : अपूर्वी चंदेला ने विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता
सभी तीनों पदकधारियों ने अपने देश के लिये ओलंपिक कोटे हासिल किये. भारतीय निशानेबाज पारुल कुमार, संजीव राजपूत फाइनल के लिये क्वालीफाई करने में विफल रहे. पारुल क्वालीफिकेशन दौर में 1170 के कुल स्कोर से 22वें जबकि राजपूत 1169 अंक से 25वें स्थान पर रहे.