Bihar Political News: प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया. इसपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और हंगामे की स्थिति बन गई. राजेश राम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेषवश गांधी परिवार को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया, जिसे कांग्रेस अपनी जीत बता रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ?
उन्होंने कहा कि “ईडी ने हमारे शीर्ष नेताओं को नाहक परेशान करने की कोशिश की. यह कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हुई है. सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि ईडी कानून के दायरे में रहकर काम करे, जबकि मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में दोषसिद्धि का प्रतिशत 10% से भी कम है.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा ?
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से लगातार कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान और कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से राजनीतिक द्वेष में नेशनल हेराल्ड के मामले को उछाला जा रहा है. अब जब राउज एवेन्यू दिल्ली कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान नहीं लेने का फैसला लिया है तो यह स्पष्ट है कि यह कार्रवाई एकतरफा है और केवल इसका मकसद हमारे नेतृत्व को परेशान करना है.
कांग्रेस ने फुंका पुतला
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया. कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाने और कांग्रेस की छवि खराब करने के मकसद से इस केस को बार-बार उठाया जा रहा है. पार्टी ने प्रधानमंत्री और भाजपा से इस मामले में देश से माफी मांगने की मांग की.
Also read: अवैध खनन पर शिकंजा, रोजाना लक्ष्य तय करने का निर्देश, 10 जिलों को जारी हुआ शो-कॉज नोटिस
प्रदर्शन में शामिल रहे ये लोग
प्रदर्शन में पूर्व विधान पार्षद, पूर्व विधायक सहित कई पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. पुलिस ने आयकर गोलंबर के आगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया और प्रदर्शन वहीं समाप्त हो गया.

