आखिरी लीग मैच में स्पेन की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से, दोनों टीमें पहले ही होड़ से बाहर हो चुकी हैं
कुरितिबा : लगातार दो हार के साथ खिताब की होड़ से बाहर हो चुकी वर्ल्ड चैंपियन स्पेन की टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सांत्वना जीत के इरादे से उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी लगातार दो हार ङोल कर बाहर हो गयी है. इसके बावजूद टीम की ओर से सर्वाधिक गोल दागनेवाले टिम काहिल ने कहा है कि उनकी टीम अगर गत चैंपियन स्पेन को हराने में सफल रही, तो यह ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल के लिए बेहद उत्साहवर्धक होगा.
ब्राजील में गत चैंपियन स्पेन की खिताब की रक्षा के अभियान का निराशाजनक अंत हुआ, जबकि हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया अपने प्रदर्शन से आत्मविश्वास ले सकती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले मैच में काहिल और पेनाल्टी पर दागे माइले जेडिनाक के गोल की मदद से एक समय नीदरलैंड के खिलाफ आगे चल रही थी, लेकिन उसे अंतत: 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
नीदरलैंड के खिलाफ काहिल को अपना दूसरा पीला कार्ड देखना पड़ा था, जिसके कारण वह स्पेन के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे. लेकिन उन्होंने कहा कि उनके साथी इतिहास रचने में सक्षम हैं. काहिल ने कहा कि अंतिम मैच काफी बड़ा है. अगर हम स्पेन को हरा देते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के सबसे बड़े लम्हों में से एक होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्राजील में सबसे कम रैंकिंगवाली टीम के रूप में आयी थी, लेकिन अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वियों से डरने की जगह टीम ने अब तक हुए दोनों मुकाबलों में चिली और नीदरलैंड को कड़ी टक्कर दी.