17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड डेविल्स प्री क्वार्टर में पहुंचे

छह अंक लेकर बेल्जियम ग्रुप एच में शीर्ष पर दक्षिण कोरिया की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रियो डि जेनेरियो : युवा फॉरवर्ड डिवोक ओरिजी ने अपने कोच मार्क विलमोट्स के दूसरे हाफ में उन्हें मैदान पर उतारने के फैसले को सही ठहराते हुए 88वें मिनट में गोल दागा, जिससे बेल्जियम ने रविवार […]

छह अंक लेकर बेल्जियम ग्रुप एच में शीर्ष पर

दक्षिण कोरिया की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर

रियो डि जेनेरियो : युवा फॉरवर्ड डिवोक ओरिजी ने अपने कोच मार्क विलमोट्स के दूसरे हाफ में उन्हें मैदान पर उतारने के फैसले को सही ठहराते हुए 88वें मिनट में गोल दागा, जिससे बेल्जियम ने रविवार को यहां माराकाना स्टेडियम में ग्रुप एच के मुकाबले में रुस को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के अंतिम 16 राउंड में प्रवेश किया.

‘रेड डेविल्स’ बेल्जियम के लिए कोच फैबियो कापेलो की रुसी टीम के डिफेंस को तोड़ना बहुत मुश्किल हो रहा था, लेकिन अंत में जीत बेल्जियम की हुई और निर्धारित समय से दो मिनट पहले मिडफील्डर इडेन हजार्ड की मदद से ओरिजी ने शानदार गोल दागा.

19 वर्षीय ओरिजी बेल्जियम की ओर से विश्व कप में गोल करनेवाले सबसे युवा और टूर्नामेंट के इतिहास में अंतिम क्षण में गोल करनेवाले सातवें युवा फुटबॉलर बन गये. बेल्जियम छह अंक लेकर ग्रुप एच में शीर्ष पर रहने से अंतिम 16 राउंड में पहुंच गयी है, उसने शुरुआती मैच में अल्जीरिया को 2-1 से हराया था. रुस की टीम हालांकि अब भी टूर्नामेंट में बनी हुई है, लेकिन उसके अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद क्षीण हैं. उसे अंतिम मैच में अल्जीरिया को पराजित करने के अलावा अन्य परिणामों के भी अपने पक्ष में जाने की उम्मीद करनी होगी.

दोनों टीमों ने मैच के शुरू से शानदार खेला दिखाये. दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सका. जब लगने लगा कि मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, तभी मैच के 88वें मिनट में ओरिजी ने शानदार मूव बनाते हुए गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें