10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट : पहले दिन पटना, गया, तिरहुत और कटिहार की टीमों को मिली जीत

– पहले हाफ तक कांटे का रहा मैच, दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रही– पटना पुलिस से खेलने वाले कृष्ण ने दागे तीन गोल पटना (खेल संवाददाता) : प्रभात खबर इंटर बिहार फुटबॉल टूर्नामेंट (आओ गोल करें) का आगाज बुधवार को चार जोनों पर एक साथ हुआ. पटना जोन के पहले मुकाबले में पटना लायंस […]


– पहले हाफ तक कांटे का रहा मैच, दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रही
– पटना पुलिस से खेलने वाले कृष्ण ने दागे तीन गोल

पटना (खेल संवाददाता) : प्रभात खबर इंटर बिहार फुटबॉल टूर्नामेंट (आओ गोल करें) का आगाज बुधवार को चार जोनों पर एक साथ हुआ. पटना जोन के पहले मुकाबले में पटना लायंस ने शानदार जीत दर्ज की. गांधी मैदान में हुए मुकाबले में पटना लायंस ने जहानाबाद पैट्रियेट को 6-0 से पराजित किया. शुक्रवार को ग्रुप ए में जहानाबाद का मुकाबला अरवल से तुरकौल (जहानाबाद) में होगा.

बिहार फुटबॉल संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल के लिए कड़े संघर्ष हुए. जहानाबाद के विनय कुमार सहित कई खिलाड़ियों ने गोल करने के मौके गंवाये. पटना के खिलाड़ियों ने शुरुआत डिफेंसिव खेल से किया और पहले हाफ तक जहानाबाद के खिलाड़ियों को गेंद पास कर मैदान में दौड़ाते रहे. दूसरे हाफ के खेल में जहानाबाद के खिलाड़ी की गलती से पटना को पेनाल्टी मिला, जिसे 47वें मिनट में अजीत कुमार ने गोल में तब्दील कर पटना का खाता खोला.

उसके बाद रवि कुमार ने 63वें मिनट में गोल कर पटना की बढ़त दोगुनी कर दी. इस गोल के साथ जहानाबाद के खिलाड़ी बैकफुट पर चले गये. जिसका फायदा उठाते हुए पटना के खिलाड़ियों ने गोलों की झड़ी लगा दी. कृष्ण कुमार सिंह ने 71वें मिनट, 76वें मिनट और 78वें मिनट में गोल दागा. वहीं मैच का आखिरी गोल संजय कुमार ने 74वें मिनट में कर टीम को 6-0 से जीत दिला दी. खेल के 20वें मिनट में जहानाबाद के चंदन व 76वें मिनट में सत्यम को मैच के मुख्य रेफरी परवेज मलिक ने येलो कार्ड दिखाया. मुकेश राय, बादल कुमार सिन्हा व मसूद अख्तर सहायक रेफरी थे.

गया ग्लैडिएटर ने नालंदा निर्वाणी को 4-2 से हराया
बिहारशरीफ : स्थानीय सोगरा कॉलेज के मैदान में हुए उद्घाटन मैच में गया ग्लैडिएटर ने नालंदा निर्वाणी को रोमांचक मुकाबले में 4-2 से हराया. हाफ टाइम तक गया ग्लैडिएटर की टीम 2-0 से आगे थी. हाफ टाइम तक नालंदा की टीम बिखरी-बिखरी नजर आयी. इसका फायदा उठाते हुए गया की टीम ने नालंदा निर्वाणी की टीम पर दनादन दो गोल ठोक दिये. दूसरे हाफ में नालंदा निर्वाणी वापसी करते हुए 65वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया. इसके पांच मिनट बाद गया की टीम ने जबर्दस्त प्रयास करते हुए स्कोर को 3-1 कर दिया. उतार-चढ़ाव भरे खेल में नालंदा निर्वाणी ने गोल कर स्कोर को 3-2 कर दिया. दूसरे हाफ के 41 वें मिनट में गया की टीम ने नालंदा निर्वाणी पर गोल कर स्कोर को 4-2 कर दिया और मुकाबला 4-2 से अपने नाम कर लिया.

तिरहुत टाइगर ने 2-0 से सोनपुर को हराया
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : खुदीराम बोस स्टेडियम, मुजफ्फरपुर में हुए मैच में तिरहुत टाइगर ने पूर्व मध्य रेल सोनपुर की टीम को 2-0 से हराया. पहला गोल तिरहुत टाइगर के शिवम कुमार ने 25वें मिनट में किया. वहीं दूसरा गोल तिरहुत टाइगर के रंजन ने 98वें मिनट में किया. मैच में शुरू से ही तिरहुत टाइगर की टीम हावी रही. पहला गोल होने के बाद दोनों टीम की ओर से गोल के कई अटैक हुए, लेकिन एक भी गोल नहीं हुआ. तिरहुत टाइगर ने दूसरा गोल अतिरिक्त समय में किया. मैच के दौरान तिरहुत टाइगर के अभिषेक कुमार, बास्की व बिट्टू और सोनपुर के राजू मंडल को येलो कार्ड दिखाया गया.

कड़े संघर्ष में कटिहार जीता
भागलपुर, वरीय संवाददाता : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में हुए मैच में मेजबान टीम भागलपुर को शिकस्त का सामना करना पड़ा. कड़े संघर्ष व रोमांचक मुकाबले में कटिहार ने भागलपुर को 1-0 से पराजित किया. दूसरे हाफ के अंतिम क्षण में कटिहार को पेनाल्टी मिला. जिसे गोपाल कुमार ने गोल में तब्दील कर टीम को निर्णायक जीत दिला दी. खेल के शुरुआती दौर से ही कटिहार टीम का दबदबा रहा. हालांकि, भागलपुर टीम के खिलाड़ियों ने चार शानदार मूव बनाये. गोल पोस्ट से टकरा का गेंद वापस आ गयी. भागलपुर के डी-क्षेत्र में फॉल खेले जाने पर कटिहार टीम को पेनाल्टी दिया गया. कटिहार के विकास कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका मो सलाम, सतीश कुमार, देव राज कुमार, अजय कुमार ने निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें