– 31 अक्टूबर को एक साथ चार जोनों में टूर्नामेंट का होगा आगाज
– 41 टीमों के बीच होंगे 56 मुकाबले
पटना (खेल संवाददाता) : खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रभात खबर ने बिहार में एक मुहिम चला रखी है. क्रिकेट और बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें अपना जौहर दिखाने के लिए पूरे बिहार के फुटबॉलर कमर कस चुके हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज एक साथ चार जोनों में 31 अक्टूबर को होगा. इसमें कुल 41 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 56 मुकाबले होंगे. सभी टीमों को 14 ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से एक टीम प्री क्वार्टर के लिए क्वालिफाई करेगी. वहीं दो टीमों को वाइल्ड कार्ड इंट्री भी दी जायेगी. विजेता को दो लाख रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा.
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बिहार फुटबॉल संघ के सचि व सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैचों के आयोजन के लिए वैसे मैदानों का चयन किया गया है, जहां पर दर्शकों का हुजूम उमड़कर अपने चहेते खिलाड़ियों को चियर्स कर सके. पटना जोन के पहले मुकाबले में पटना की भिड़ंत जहानाबाद से होगी.
ग्रुप ए में टीमें : पटना, जहानाबाद, अरवल
ग्रुप बी : गोपालगंज, छपरा, सीवान,
ग्रुप सी : मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर रेल
ग्रुप डी में टीमें : आरा, बक्सर, दानापुर रेल
ग्रुप इ – भभुआ, औरंगाबाद और सासाराम
ग्रुप एफ – नालंदा, गया और नवादा
ग्रुप जी – बेतिया, मोतिहारी और शिवहर
ग्रुप एच – दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी
ग्रुप आई – समस्तीपुर, बेगूसराय और डीआरएम समस्तीपुर
ग्रुप जे – पुर्णिया, किशनगंज और अररिया
ग्रुप के – सहरसा, मधेपुरा और सुपौल
ग्रुप एल – भागलपुर, बांका और कटिहार
ग्रुप एम – खगड़िया, मुंगेर और जमुई
ग्रुप एन – इस्टर्न रेलवे जमालपुर और लखीसराय