13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेविस कप में जोकोविच के बिना खेल रही सर्बिया को हराकर उलटफेर करेगा भारत

क्रालजिवो (सर्बिया) : भारत की कमजोर डेविस कप टीम शुक्रवार से जब यहां स्टार खिलाड़ियों के बिना उतर रही सर्बिया के खिलाफ विश्व ग्रुप प्ले आफ टेनिस मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजरें उलटफेर करने पर टिकी होंगी. हाल में अमेरिकी ओपन चैंपियन बने नोवोक जोकोविच और दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी फिलिप क्राजिनोविच […]


क्रालजिवो (सर्बिया) :
भारत की कमजोर डेविस कप टीम शुक्रवार से जब यहां स्टार खिलाड़ियों के बिना उतर रही सर्बिया के खिलाफ विश्व ग्रुप प्ले आफ टेनिस मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजरें उलटफेर करने पर टिकी होंगी. हाल में अमेरिकी ओपन चैंपियन बने नोवोक जोकोविच और दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी फिलिप क्राजिनोविच ने प्ले आफ में नहीं खेलने का फैसला किया है जिससे दोनों टीमों के बीच बराबरी के मुकाबले की उम्मीद जगी है.

भारतीय टीम के लिए हालांकि विदेशी सरजमीं पर खेलना आसान नहीं होगा जो यहां अपने शीर्ष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी और एशियाई खेलों के पुरुष युगल के स्वर्ण पदक विजेता दिविज शरण के बिना आयी है. भारतीय खिलाड़ियों का हालांकि डेविस कप मुकाबलों में खेलने का कुल अनुभव 43 मुकाबलों का है जबकि घरेलू टीम का यह अनुभव सिर्फ 14 मुकाबलों का है जिसका फायदा मेहमान टीम उठाने की कोशिश करेगी. चोटिल युकी की गैरमौजूदगी में काफी कुछ बायें हाथ के प्रजनेश गुणेश्वरन पर निर्भर करेगा जो एशियाई खेलों के पुरुष एकल के कांस्य पदक विजेता हैं.

प्रजनेश ने चीन के स्टार यिबिंग वू के खिलाफ पांचवां और निर्णायक मैच जीतकर भारत को लगाता पांचवें साल विश्व ग्रुप प्ले आफ में जगह दिलाने में मदद की थी. प्रजनेश ने दबाव को झेलने की मानसिक मजबूती दिखाई है और वह इंडोर क्ले कोर्ट पर होने वाले इस मुकाबले को लेकर आश्वस्त हैं. प्रजनेश ने कहा, ‘नोवाक नहीं खेल रहा तो अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सभी को हराया जा सकता है. निश्चित तौर पर यह मुश्किल होगा लेकिन हमारे पास मौका है.’ दुनिया के 135वें नंबर के खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने पिछले 12 महीने में कुछ बड़ी जीत दर्ज की हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है. जकार्ता में वह ऐसे खिलाड़ी से हार गए जिसकी रैंकिंग 400 से भी कम है. सर्बिया की अगुआई दुसान लाजोविच करेंगे जिन्होंने मैड्रिड मास्टर्स में अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराया था. रामकुमार भी अतीत में दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी लाजोविच को हरा चुके हैं. मेजबान टीम के दूसरे एकल खिलाड़ी 86वें नंबर के लास्लो जेयर हैं.

लास्लो को डेविस कप में खेलने का अधिक अनुभव नहीं है और वह इससे पहले सिर्फ दो मुकाबलों में खेले हैं. सर्बिया की टीम के बाकी खिलाड़ियों पेदजा कर्स्टिन (01), निकोला मिलोजेविच (01) और डेनिलो पेत्रोविच (00) ने कुल दो मुकाबले खेले हैं. भारतीय टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा, ‘‘हमारी संभावनाओं में कोई बदलाव नहीं आया है.’ रोहन बोपन्ना सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 29 मुकाबले खेले हैं. बोपन्ना को अपने अनुभव के दम पर सुनिश्चित करना होगा कि भारत को शनिवार को युगल मैच से अंक मिले. पिछले साल वह और एन श्रीराम बालाजी उज्बेकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेले थे.

इंडोर सुविधाओं पर भारतीय कोच जीशान अली ने कहा कि यह काफी अलग होंगी. जीशान ने कहा, ‘अच्छी चीज यह है कि टेनिस का स्तर बेहतर होगा और सूरज तथा हवा जैसी बाहरी चीजें प्रभावित नहीं करेंगी. इंडोर क्ले हमारे लिए थोड़ा असमान्य है क्योंकि हमारे खिलाड़ी बामुश्किल इन हालात में कोई टूर्नामेंट खेलते हैं.’ प्रजनेश ने कहा कि हालात उनकी टीम के अनुकूल होंगे. भारत ने 1927 से सर्बिया को नहीं हराया है. तब मेजबान देश को युगोस्लाविया कहा जाता था और संभावना है कि रविवार को यह आंकड़ा बदल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भारत 2011 के बाद पहली बार विश्व ग्रुप में जगह बनाएगा जब उसे 16 देशों के एलीट वर्ग के पहले दौर में सर्बिया के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel