21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंबलडन : नडाल को हराकर जोकोविच फाइनल में, एंडरसन से खिताबी भिड़ंत

लंदन : नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के दूसरे सबसे लंबे सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को रफेल नडाल को 6-4, 3- 6, 7-6, 3-6, 10-8 से हराकर पांचवीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. यहां 2011, 2014 और 2015 में खिताब जीत चुके जोकोविच का सामना अब दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा जो 97 […]

लंदन : नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के दूसरे सबसे लंबे सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को रफेल नडाल को 6-4, 3- 6, 7-6, 3-6, 10-8 से हराकर पांचवीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया.

यहां 2011, 2014 और 2015 में खिताब जीत चुके जोकोविच का सामना अब दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा जो 97 साल में फाइनल में पहुंचने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी हैं. जोकोविच और नडाल का मुकाबला पांच घंटे और 15 मिनट तक चला.

इससे पहले एंडरसन और जान इसनेर के बीच पहला सेमीफाइनल छह घंटे और 36 मिनट तक चला था. वह टूर्नामेंट का सबसे लंबा चलने वाला सेमीफाइनल और ग्रैंडस्लैम में दूसरा सबसे लंबा एकल मैच था. सर्बिया के जोकोविच अगर खिताब जीत जाते हैं तो यह उनका 13वां ग्रैंडस्लैम होगा. वह नडाल से चार और रोजर फेडरर से सात खिताब पीछे होंगे.

नडाल और जोकोविच का मैच शुक्रवार को पूरा नहीं हो सका और शनिवार तक खिंचा जिससे सेरेना विलियम्स और एंजेलिक कर्बर के बीच महिला एकल फाइनल में विलंब हो गया.

जोकोविच ने जीत के बाद कहा , मेरे पास शब्द नहीं है. मैं पिछले 15 महीने के बारे में सोच रहा हूं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को इतने लंबे मैच में हराना आसान नहीं था. यह बहुत खास है. आखिरी शाट तक पता नहीं था कि कौन जीतेगा. एंडरसन के खिलाफ जोकोविच का रिकार्ड 5-1 का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें