11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेस्‍सी की बराबरी करने वाले भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री के बारे में जानें खास बातें…!

नयी दिल्‍ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री ने रविवार को यहां इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में कीनिया के खिलाफ दो गोल कर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के 64 गोल की बराबरी कर ली है. यह किसी भी भारतीय फुटबॉलर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. छेत्री और […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री ने रविवार को यहां इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में कीनिया के खिलाफ दो गोल कर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के 64 गोल की बराबरी कर ली है. यह किसी भी भारतीय फुटबॉलर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. छेत्री और मेस्सी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

सक्रिय फुटबॉलरों में सबसे ज्यादा गोल पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज हैं जिन्होंने 150 मैचों में 81 गोल किये हैं. सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सम्रग सूची में ये दोनों खिलाड़ी हालांकि 21वें स्थान पर हैं. भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त 1984 को आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में हुआ. उनके माता-पिता मूल रूप से नेपाल के हैं.

छेत्री की मा और दो बहनों ने भी नेपाल की महिला टीम से फुटबॉल खेला था. शायद यही वजह रहा होगा कि उनकी रुचि फुटबॉल में बचपन से ही थी. छेत्री के पिता भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट के जवान हैं. सु‍नील बताते हैं कि सेना में नौकरी के कारण उनके पिता का स्‍थानांतरण कम समय में कई जगहों पर होता रहा, लेकिन इस बात का उनके फुटबॉल करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

2001 में 17 साल की उम्र में सुनील ने अपने फुटबॉल जीवन की शुरुआत दिल्‍ली से की. एक साल बाद ही उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए मोहन बागान की टीम ने उन्‍हें अपनी टीम में शामिल किया. उस दिन से ही सुनील के पेशेवर फुटबॉल जीवन का आरंभ हुआ और उन्‍होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. सुनील ने भारतीय टीम में जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणियों में खेला है. वत्तमान में सुनील भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान हैं.

सुनील छेत्री का प्रदर्शन, एक नजर में

देश

वर्ष

मैच खेले

गोल किये

भारत 2005 05 01
भारत 2006 01 00
भारत 2007 07 06
भारत 2008 13 08
भारत 2009 06 01
भारत 2010 06 03
भारत 2011 18 14
भारत 2012 07 03
भारत 2013 11 05
भारत 2014 02 03
भारत 2015 12 06
भारत 2016 04 02
भारत 2017 06 05
भारत 2018 04 08

कुल


102

65

नोट : 2011 के आंकड़ों में कतर के खिलाफ खेला गया मैच गैर-फीफा मैच है.

सुनील छेत्री को मिले अवार्ड

एएफसी चैलेंज कप मोस्‍ट वैल्‍युएबल प्‍लेयर (1) : 2008.

एआईएफएफ प्‍लेयर ऑफ दी इयर : 2007, 2011, 2013 और 2014.

एफपीएआई इंडियन प्‍लेयर ऑफ दी इयर : 2009.

अर्जुन पुरस्‍कार : 2011.

एसएएफएफ चैंपियनशिप प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (1) : 2011

हीरो ऑफ द आई-लीग : 2016-17.

हीरो ऑफ इ इंडियन सुपर लीग : 2017-18

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें