21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Let”s Football: सुनील छेत्री की एक अपील पर दर्शकों से खचाखच भरा फुटबॉल स्टेडियम

मुंबई : इन दिनों हर तरफ फुटबाॅल आैर सुनील छेत्री की चर्चा हो रही है. भारत की फुटबाॅल टीम के कैप्टन सुनील छेत्री की अगुवार्इ में सोमवार, 4 जून को मुंबर्इ में आयोजित इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हुए एक जबरदस्त मैच में भारत ने केन्या को 3-0 से हरा दिया. इसमें छेत्री ने शानदार खेल दिखाते […]

मुंबई : इन दिनों हर तरफ फुटबाॅल आैर सुनील छेत्री की चर्चा हो रही है. भारत की फुटबाॅल टीम के कैप्टन सुनील छेत्री की अगुवार्इ में सोमवार, 4 जून को मुंबर्इ में आयोजित इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हुए एक जबरदस्त मैच में भारत ने केन्या को 3-0 से हरा दिया.

इसमें छेत्री ने शानदार खेल दिखाते हुए विरोधी खेमे में दो गोल दागे. लेकिन यहां हम छेत्री के खेल की नहीं, उनकी उस भावुक अपील की कर रहे हैं जिसने क्रिकेट के दीवाने इस देश में एक फुटबाॅल स्टेडियम को दर्शकों से खचाखच भर दिया.

कप्तान की अपील
सुनील छेत्री ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था- उन सभी लोगों को, जिनकी भारतीय फुटबॉल से आशाएं खत्म हो गयी हैं या कोई आशा ही नहीं है, उन सभी से हम स्टेडियम आने का आग्रह करते हैं. इंटरनेट पर मजाक उड़ाना या आलोचना करना ज्यादा मजेदार नहीं है. स्टेडियम आकर हम पर चिल्लाइए. कृपया यहां आकर हमारा समर्थन कीजिए. हमें प्रेरित कीजिए. हमें देखिए, भले ही भला-बुरा कहिए और आलोचना कीजिए. भारत में फुटबॉल को आपकी जरूरत है.

अपील हुर्इ वायरल
सुनील छेत्री की इस अपील का असर भारत और केन्या के बीच हुए मैच में देखने को मिला. भारतीय इंटरनेट पर जैसे ही यह अपील वायरल हुर्इ, लोगों ने इसे सपोर्ट करना शुरू कर दिया. मशहूर यूट्यूबर निकुंज लोटिया आैर प्राजक्ता कोहली जैसे लोगों ने छेत्री का भरपूर समर्थन किया. उन्होंने अपने फैंस आैर फाॅलोवर्स से राष्ट्रीय फुटबाॅल टीम को सपोर्ट करने के लिए कहा.

निकुंज लोटिया ने खरीदा पूरा स्टैंड
इसके बाद तो यूट्यूबर निकुंज लोटिया एक कदम आैर आगे निकल गये. उन्होंने मुंबर्इ में आयोजित भारत आैर केन्या के बीच फुटबाॅल मैच के लिए स्टेडियम के एक पूरे स्टैंड की टिकटें खरीद लीं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये सभी फुटबाॅल प्रेमियों को फ्री में मैच देखने के लिए आने का निमंत्रण दिया. इसके बाद तो जो हुआ, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. भारत आैर केन्या के बीच 4 जून को मुंबर्इ के फुटबाॅल एरेना में आयोजित इस मैच की सारे टिकट्स बिक गये.

मिला ऐसा रिस्पांस
उनकी इस अपील का दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी समर्थन किया. मुंबई के स्टेडियम में हुए इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इसके पीछे भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की र्इमानदार कोशिश रंग लायी.

और छा गये छेत्री
सोशल मीडिया पर किये अपने वादे के मुताबिक, भारतीय कप्तान ने भी फैन्स को निराश नहीं किया और जबरदस्त खेल दिखाते हुए टीम को जीत भी दिला दी. इस मैच के बाद सुनील छेत्री रातों-रात भारतीय खेलप्रेमियों के दिलों पर छा गये. सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में कमेंट्स की लहर चल पड़ी.

गार्ड ऑफ ऑनर
मालूम हो कि यह सुनील छेत्री का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था, जिसे यादगार बनाने के लिए दिग्गज फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया और आईएम विजयन भी स्टेडियम में मौजूद थे. उन्होंने छेत्री को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर टीम के खिलाड़ियों के साथ सुनील छेत्री की पत्नी और उनके अभिभावकों ने उन्हें मैदान में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया.

कभी सोचा न था
सुनील छेत्री ने मैच से पहले कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा होगा. जब आप राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर रहे होते हैं तो आप दर्शकों की अपेक्षा करते हैं. यहां यह जानना गौरतलब है कि सुनील छेत्री दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले एक्टिव खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे मेसी (64) और रोनाल्डो (81) हैं. 33 साल के सुनील छेत्री ने मैच से पहले 99 मैचों में 59 गोल किए थे और वह बाईचुंग भूटिया के बाद 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी हैं.

फाइनल में जगह लगभग पक्की
छेत्री ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में दो गोल दागे, जिससे भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में केन्या को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. भारत ने अपने पहले मैच में चीनी ताइपे को 5-0 से हराया था. भारत को अपने तीसरे और अंतिम राउंड रोबिन मैच में सात जून को न्यूजीलैंड से भिड़ना है, जबकि इसके अगले दिन कीनिया की भिड़ंत चीनी ताइपे से होगी. टूर्नामेंट का फाइनल 10 जून को खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें