गोल्ड कोस्ट : राष्ट्रमंडल खेल में आज भारतीय पहलावन बजरंग पुनिया ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 65 किलोग्राम वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर देश के लिए सोना जीता. ग्लासगो में बजरंग ने देश के लिए रजत जीता था. हरियाणा के झज्जर जिले के पहलवान बजरंग ने सात वर्ष की उम्र में पहलवानी शुरू की थी. उनके पिता ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया.
हरियाणा के इस निशानेबाज ने फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकार्ड बनाते हुए 30 स्कोर किया जिसमें पांच पांच की चार सीरिज शामिल थी . सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में खेलों का नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि अंजुम मुद्गल को रजत पदक मिला .