रांची : इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स (इसमा) के 22वें इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में रांची की निहारिका ने दो-दो मेडल हासिल किये. निहारिका ने 30 किलो से ज्यादा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि अंडर-10 में सिल्वर मेडल जीता. इस चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इस प्रतियोगिता का आयोजन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में हो रहा है. मंगलवार को प्रतियोगिता का पहला दिन था. बुधवार को दूसरे दिन पुरस्कार वितरण किया जायेगा. निहारिका के पिता फणीश्वरनाथ निलेश पेशे से वकील हैं. अपनी बच्ची की इस सफलता पर वे गौरवान्वित हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को आत्मरक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिंग दिला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज के जमाने में सभी लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखनी चाहिए. वहीं निहारिका कहती है कि यह सफलता उसके पिता और माता के परिश्रम का भी परिणाम है. पेरेंट्स ने उसे हमेशा प्रोत्साहित किया.