19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आस्ट्रिया को हराकर भारतीय हाकी टीम ने किया यूरोप दौरे का समापन

एम्सटेलवीन : रमनदीप सिंह और चिंगलेनसना सिंह कांगुजम के दो- दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हाकी टीम ने आस्ट्रिया को 4 – 3 ये हराकर यूरोप दौरे का अंत जीत के साथ किया. रमनदीप ने 25वें और 32वें मिनट में गोल किये जबकि चिंगलेनसना ने 37वें और 60वें मिनट में गोल दागा. भारत […]

एम्सटेलवीन : रमनदीप सिंह और चिंगलेनसना सिंह कांगुजम के दो- दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हाकी टीम ने आस्ट्रिया को 4 – 3 ये हराकर यूरोप दौरे का अंत जीत के साथ किया. रमनदीप ने 25वें और 32वें मिनट में गोल किये जबकि चिंगलेनसना ने 37वें और 60वें मिनट में गोल दागा. भारत ने यूरोप दौर का अंत तीन जीत और दो हार के साथ किया. आस्ट्रिया के लिए ओलिवर बिंडर ( 14वां ) , माइकल कोर्पेर ( 53वां ) और पैट्रिक एस ( 55वां ) ने गोल किये.

दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड को लगातार दो मैचों में हराने के बाद भारत ने आस्ट्रिया के खिलाफ धीमी शुरुआत की. गेंद पर नियंत्रण में भारत आगे रहा लेकिन सर्कल के भीतर उतने हमले नहीं बोले जा सके. आस्ट्रिया ने 14वें मिनट में बिंडेर के गोल के दम पर पहले क्वार्टर में 1 – 0 की बढ़त बना ली. भारत ने हालांकि दूसरे क्वार्टर में अपनी गलतियों में सुधार करके 25वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया. अमित रोहिदास ने गेंद रमनदीप सिंह को सौंपी जिसने गोल करने में कोई चूक नहीं की. ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने अधिक आक्रामक तेवर दिखाये. रमनदीप ने 32वें मिनट में शानदार गोल किया.

2019 विश्वकप में सिर्फ फिट खिलाडियों के लिए जगह : रवि शास्‍त्री

इस गोल से भारत को 2 . 1 से बढ़त मिल गयी. भारत को गोल करने का एक और मौका मिला जब मनदीप सिंह ने पेनल्टी कार्नर दिलाया. यह मौका हालांकि बेकार गया क्योंकि गेंद क्रासबार से टकरा गयी. मनदीप के बनाये एक और मौके पर भारत को सफलता मिली जब 37वें मिनट में उपकप्तान चिंगलेनसना ने गोल दागा. आखिरी क्वार्टर से पहले भारत के पास 3 – 1 की बढ़त थी लेकिन आस्ट्रेलिया ने 53वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर कोर्पेर के गोल के दम पर वापसी की कोशिश की. भारत को एक मिनट पहले गुरजंत सिंह ने पेनल्टी कार्नर दिलाया लेकिन मनप्रीत सिंह इसे गोल में नहीं बदल सके.
आठ मिनट बाकी रहते फारवर्ड ललित उपाध्याय को गोल करने का सुनहरा मौका मिला लेकिन आस्ट्रियाई गोलकीपर ने गेंद को भीतर नहीं जाने दिया. इस बीच आस्ट्रिया ने 55वें मिनट में पैट्रिक के गोल के दम पर 3 . 3 से बराबरी कर ली. आखिरी कुछ मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जब भारत ने गोल करने के लिये पूरा जोर लगा दिया. हूटर से दस सेकंड पहले चिंगलेनसना ने शानदार गोल किया जब रमनदीप ने गुरजंत के जरिये गेंद उन्हें सौंपी. भारतीय टीम कल यूरोप दौरे से वापस लौटेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel