SRH vs DC IPL 2023: आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में सोमवार (24 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है. यह बेहद रोमांचक मुकाबला था. हैदराबाद को आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन दिल्ली ने उन्हें 13 रन नहीं बनाने दिये. दिल्ली की इस सीजन में यह दूसरी जीत है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 144 रन बनाये. जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 34-34 रनों की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक 49 रन मयंक अग्रवाल ने बनाये.
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया है. आखिरी ओवर तक चले रोमांच में आखिरकार जीत दिल्ली की हुई. यह दिल्ली की इस सीजन में दूसरी जीत है. आखिरी ओवर में मुकेश कुमार ने कमाल कर दिया. उन्होंने केवल पांच रन देकर अपनी टीम को जीत दिला दी. हैदराबाद को यह मुकाबला जीतने के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने हैदराबाद को 145 रन का छोटा सा लक्ष्य दिया था, लेकिन हैदराबाद 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए यह एक रिकॉर्ड जीत है. इससे पहले दिल्ली ने पिछले 16 मैचों में कभी भी 150 या उससे कम स्कोर का बचाव नहीं किया था.
इशांत शर्मा को पहली सफलता मिली है. उन्होंने राहुल त्रिपाठी को फिलिप साल्ट के हाथों कैच आउट कराया. त्रिपाठी बिना किसी पैर की हरकत के कवर्स के ऊपर से एक धमाकेदार ड्राइव खेलने का प्रयास कर रहे थे. बाहर का किनारा लगा और कीपर ने कैच लपक लिया. त्रिपाठी 15 रन बनाकर आउट हो गये. हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है.
हैदराबाद ने दस ओवर की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिये हैं. हैरी ब्रूक 7 रन बनाकर आउट हुए हैं. मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर जमे हुए हैं, लेकिन हैदराबाद की रन गति कम है. टीम को जीत के लिए 10 ओवर में 87 रनों की जरूरत है. मयंक 39 और त्रिपाठी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैरी ब्रूक काफी संभलकर खेल रहे थे, लेकिन एक बड़ी पारी नहीं खेल पाये. हैरी ब्रूक के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लगा है. ब्रूक 14 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए हैं. एनरिक नॉर्किया ने ब्रूक को बोल्ड कर दिया है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर राहुल त्रिपाठी आये हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक क्रीज पर आये हैं. सनराइजर्स को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने होंगे. दिल्ली की बात करें तो टीम पिछले 16 मैच में कभी भी 150 या उससे नीचे के स्कोर का बचाव नहीं कर पायी है.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 144 रन बनाये और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के बल्लेबाजों ने आज बेहद खराब प्रदर्शन किया. दिल्ली ने पहले ही ओवर में फिलिप शॉल्ट के रूप में पहला विकेट गंवाया. वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाये. अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने 34-34 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आज के मैच में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.
हैदराबाद की ओर से 8वां ओवर करने आए वाशिंगटन सुंदर ने अपने ओवर में 3 विकेट चटकाए. सुंदर ने ओवर की चौथी गेंद पर सरफराज खान को आउट किया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर अमन हकिम खान को पवेलियन भेज दिया. इससे पहले उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर का विकेट झटका था. बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल क्रीज पर आए.
8वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका लगा. कप्तान डेविड वॉर्नर 20 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वॉर्नर को वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया. यह उनका इस सीजन में पहला विकेट है. दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे क्रीज पर आए.
दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसाना पर 49 रन बना लिए हैं. टीम को पहले ओवर में फिलिप साल्ट के रूप में पहला झटका लगने के बाद 5वें ओवर में मिचेल मार्श के रूप में दूसरा झटका लगा. फिलहाल डेविड वॉर्नर 14 गेंदों पर 15 और शरफराज खान 6 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 21 मुकाबले हुए हैं. इनमें दिल्ली को 10 और हैदराबाद को 11 में जीत मिली है. यानी दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रही है. वहीं, इस सीजन दोनों ही टीमें लगभग एक जैसी परिस्थिति से गुजर रही है. गेंदबाजी में दिल्ली कैपिटल्स थोड़ी हावी नजर आ रही है तो बल्लेबाजी में हैदराबाद का पलड़ा है. ऐसे में कहना मुश्किल है कि आज के मैच में कौन बाजी मारेगा. यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा, इससे ऑरेंज ऑर्मी को थोड़ा फायदा जरूर होगा.
हैदराबाद की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 34वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, मयंक डागर, आदिल राशिद, अकील होसेन, टी नटराजन, ग्लेन फिलिप्स, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, रिले रोसौव, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए