LSG vs MI Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपने होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत छीन ली है. लखनऊ ने मुंबई को पांच रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि लखनऊ को तीसरे नंबर पर. मुंबई को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए न केवल अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा, बल्कि दूसरे टीमों के परिणाम पर भी निर्भर होना होगा. मुंबई का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से रविवार 21 मई को है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस के दो दिग्गज बल्लेबाज कैमरून ग्रीन और टिम डेविड जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना सके. 178 रनों के लक्ष्य के जवाब में ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर के अंदर 90 रनों की साझेदारी की. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया.
एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया है. तीन शुरुआती झटकों के बावजूद मार्कस स्टोइनिस के 89 रनों की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ ने 177 रन बनाये. कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन 16वें ओवर में वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये. दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स मंगलवार को अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस से भिड़ने के लिए तैयार है. एकाना क्रिकेट स्टेडियम में जब दोनों टीमों का मुकाबला होगा तो दोनों टीमों के कप्तान क्रुणाल पांड्या और रोहित शर्मा जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेंगे. मुंबई 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और 13 अंकों के साथ लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर है. दोनों टीमें डेंजर जोन से बाहर निकलना चाहेंगी क्योंकि आठ टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए