MS Dhoni Recieves Miniature Gift Of Chepauk Stadium: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी जहां भी जाते हैं, वहां उनके चाहने वालों का मेला लग जाता है. आईपीएल में जब धोनी सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर खेलते हैं, तो पूरे स्टेडियम में सिर्फ उनका ही नाम गूंजता है. आईपीएल 2023 में भी धोनी ने अपनी छोटी-छोटी पारियों से ही फैंस का दिल जीता है. धोनी ने हाल ही में इस सीजन में सीएसके के आखिरी घरेलू लीग मैच के बाद स्टेडियम का चक्कर लगाकर फैंस में गिफ्ट्स बांटे थे. वहीं, अब धोनी के एक फैन उन्हें खास तोहफा दिया है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
MS Dhoni को फैन से मिला खास तोहफा
दरअसल, एमएस धोनी के एक फैन ने 'थाला' को चेपॉक स्टेडियम का एक छोटा मॉडल उपहार में दिया है, जिसने महान क्रिकेटर और लोगों को चकित कर दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन चेपॉक स्टेडियम का एक छोटा मॉडल धोनी को गिफ्ट में देते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो की शुरुआत में मॉडल को एक टेबल के ऊपर दिखाया गया है, जिसके सामने एमएस धोनी खड़े हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है धोनी मुस्कुराते हुए इसे देख रहे होते हैं और जैसे ही स्टेडियम में फ्लड लाइट्स की लाइट जलती है धोनी के चेहरे पर मुस्कान और बढ़ जाती है. धोनी फिर मॉडल को बेहतर तरीके से देखने के लिए झुक जाते हैं. धोनी इस खास तोहफे को देखकर काफी खुश नजर आए. वहीं, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर और वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
आईपीएल 2023 प्लेऑफ में धोनी की टीम
महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही आईपीएल 2023 प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. चेन्नई की टीम ने दिल्ली को उसी के घर में 77 रनों की करारी मात दी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. टीम ने 14 लीग मैचों में से आठ जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक हासिल किए हैं और रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.