इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का सीजन रविवार 29 मई को समाप्त हो गया. नयी नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया. टीम की अगुवाई करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके. फिर बल्ले से 34 रन जोड़े. राजस्थान के जोस बटलर को ऑरेंज कैप सहित कई अवॉर्ड मिले हैं.
गुजरात ने राजस्थान को 130 रन पर रोका
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हार्दिक पांड्या ने अपना पहला शिकार जोस बटलर को बनाया. उसके बाद कप्तान संजू सैमसन और हिटर शिमरोन हेटमायर को सस्ते में आउट किया. राजस्थान रॉयल्स 130 रन पर सिमट गयी. बाद में शुभमन गिल और डेविड मिलर ने टीम को 11 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दिलायी. डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस चैंपियन बना.
जोस बटलर ने सीजन में बनाये 863 रन
राजस्थान रॉयल्स फाइनल मुकाबला जरूर हार गया, लेकिन स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सीजन के टॉप स्कोर रहे और उन्होंने ऑरेंज कैप जीता. वहीं स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप से सम्मानित किया गया. टीम को फेयरप्ले पुरस्कार प्रदान किया गया. जोस बटलर ने ऑरेंज कैप के साथ करीब आधे दर्जन पुरस्कार जीते. बटलर ने 863 रनों के साथ इस सीजन को समाप्त किया.
जोस बटलर को मिले ये अवॉर्ड
सबसे अधिक छक्के और चौके : 10 लाख रुपये
गेमचेंजर अवॉर्ड : 10 लाख रुपये
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन : 10 लाख रुपये
ऑरेंज कैप : 10 लाख रुपये
सबसे मूल्यवान खिलाड़ी : 10 लाख रुपये
इन खिलाड़ियों को भी मिला अवॉर्ड
लॉकी फर्ग्यूसन : सीजन की सबसे तेज गेंद (157.3 किमी प्रति घंटा) : 10 लाख रुपये
उमरान मलिक : सीजन के उभरते हुए खिलाड़ी : 10 लाख रुपये
युजवेंद्र चहल : पर्पल कैप (27 विकेट) : 10 लाख रुपये
एविन लुईस : सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच : 10 लाख रुपये
दिनेश कार्तिक : सुपर स्ट्राइक ऑफ द सीजन : टाटा पंच कार
गुजरात टाइटंस : विजेता : 20 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स : उपविजेता : 12.5 करोड़ रुपये