GT Vs RR IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 को गुजरात टाइटंस के रूप में नया चैंपियन मिल गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. शुभमन गिल ने छक्का जड़कर गुजरात को जीत दिलाया.
गुजरात टाइटंस आईपीएल का नया चैंपियन बन गया है. फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. गुजरात टाइटंस की टीम ने केवल 3 विकेट खोकर 18.1 ओवर में 133 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 130 रन ही बना पायी थी. गुजरात की ओर से शुभमन गिल 43 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मिलर 19 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली. राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्ण और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट चटकाये.
गुजरात टाइटंस को पहले ही ओवर में बड़ी राहत मिली. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बैट से लगकर लेग में कैच उठ गयी. गेंद युजवेंद्र चहल के पास गयी, लेकिन डाइव लगाने के बावजूद गेंद चहल के हाथ से ड्रॉप हो गयी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 130 रन ही बना पायी. गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट चटकाया. जबकि साई किशोर ने 2 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाया. मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने एक-एक विकेट चटकाया.
आईपीएल 2022 फाइनल मुकाबला का आनंद लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थी. अमित शाह आम लोगों के साथ स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद उठाया. इस समय सोशल मीडिया पर अमित शाह लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान आईपीएल ने सबसे बड़ी जर्सी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. समापन समारोह से पहले पूरे स्टेडियम में जर्सी प्रदर्शित किया गया. जर्सी में आईपीएल की सभी 10 टीमों का लोगो बना है. समापन समारोह शुरू होने से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने गिनीज रिकॉर्ड रिसीव किया.
आईपीएल 2022 फाइनल मुकाबले को लेकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पूरी तरह से सजाया गया है. क्लोजिंग सेरेमनी की तैयारी दो दिनों पहले से ही शुरू हो चुकी है. कलाकार एक दिन पहले से ही तैयारी को आखिरी रूप देने में जुट गये थे. जिसकी तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं.
नीति मोहन और रणवीर सिंह ने तैयारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, उत्साह अपने चरम पर है. उन्होंने आगे लिखा, मैं एआर रहमान सर और पूरी टीम के साथ अपनी प्रस्तुति देने के लिए काफी उत्साहित हूं. दूसरी ओर रणवीर सिंह ने भी अपनी तैयारी का वीडियो शेयर किया है, जिसे आईपीएल ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के साथ आईपीएल ने कैप्शन में लिखा, जहां रणवीर सिंह होते हैं, वहां ऊर्जा अपने चरम पर होता है.
क्लोजिंग सेरेमनी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित एआर रहमान भी अपनी प्रस्तुति देंगे. समापन समारोह की शुरुआत 6:30 बजे शाम से ही शुरू हो जाएगी, जो करीब 65 मिनट तक चलेगी. समापन समारोह में एआर रहमान, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और मशहूर सिंगर नीति मोहन भी अपनी प्रस्तुति देंगी. समारोह से पहले ही सभी कलाकार स्टेडियम पहुंच चुके हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए