आईपीएल 2022 में शानदार डेब्यू करते हुए गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. गुजरात को आईपीएल ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि भी मिली. वहीं उपविजेता रही राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवरों में 130 रन बनाये. जवाब में शुभमन गिल के नाबाद 45 और डेविड मिलर के नाबाद 32 रन की मदद से गुजरात ने सात विकेट से जीत हासिल की.
तीसरे नंबर पर रही आरसीबी
आईपीएल के इस सीजन में तीसरे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात करोड़ रुपये का इनाम मिला. चौथे स्थान पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिले. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस संयुक्त रूप से फेयरप्ले अवार्ड के विजेता रहे. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने ऑरेंज कैप जीता और इसी टीम के युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा किया.
जोस बटलर ने जीते सबसे ज्यादा पुरस्कार
जोस बटलर ने इस सीजन को 863 रनों के साथ समाप्त किया. उन्होंने एक सीजन में चार शतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ऑरेंज कैप के साथ उन्हें 10 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. जोस बटलर ने ऑरेंज कैप के साथ-साथ कई और अवॉर्ड भी अपने नाम किये. सीजन का सबसे ज्यादा छक्का और चौका भी बटलर ने ही लगाया. इसके साथ ही उन्हें सीजन का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया. इसके अलावा भी बटलर ने कई पुरस्कार जीते.
युजवेंद्र चहल को मिला पर्पल कैप
स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सीजन को 27 विकेट के साथ खत्म किया. युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप मिला और 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी गयी. चहल ने फाइनल में वानिंदु हसरंगा (26 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. अन्य व्यक्तिगत पुरस्कारों में, एविन लुईस को सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच का पुरस्कार मिला. उन्होंने केकेआर के खिलाफ एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा था. लॉकी फर्ग्यूसन को सीजन का सबसे तेज गेंद फेंकने का पुरस्कार दिया गया. आरसीबी के फिनिशर दिनेश कार्तिक ने 183.33 के स्ट्राइक रेट के साथ सीजन खत्म की और उन्होंने सुपर स्ट्राइकर अवार्ड के तौर पर टाटा पंच कार जीती.
आईपीएल 2022 सीजन के पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची
विजेता - गुजरात टाइटंस - 20 करोड़ रुपये.
उपविजेता - राजस्थान रॉयल्स - 12.5 करोड़ रुपये.
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ सीजन - उमरान मलिक - 10 लाख रुपये.
सिक्स ऑफ द सीजन अवार्ड - जोस बटलर - 10 लाख रुपये.
सीजन का सुपर स्ट्राइकर - दिनेश कार्तिक - टाटा पंच कार.
गेमचेंजर ऑफ द सीजन - जोस बटलर - 10 लाख रुपये.
फेयरप्ले पुरस्कार - गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स.
सीजन का पावरप्लेयर - जोस बटलर - 10 लाख रुपये.
सीजन की सबसे तेज डिलीवरी - लॉकी फर्ग्यूसन - 10 लाख रुपये.
फोर ऑफ द सीजन - जोस बटलर - 10 लाख रुपये.
पर्पल कैप - युजवेंद्र चहल - 10 लाख रुपये.
ऑरेंज कैप - जोस बटलर - 10 लाख रुपये.
बेस्ट कैच : एविन लुईस - 10 लाख रुपये.
सबसे मूल्यवान खिलाड़ी - जोस बटलर - 10 लाख रुपये.
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच के पुरस्कार विजेता
प्लेयर ऑफ द मैच : हार्दिक पांड्या - 5 लाख रुपये.
फाइनल में सुपर स्ट्राइकर : डेविड मिलर - 1 लाख रुपये.
मैच का गेम चेंजर : हार्दिक पांड्या - 1 लाख रुपये.
सर्वाधिक छक्के : यशस्वी जायसवाल - 1 लाख रुपये.
पावर प्लेयर : ट्रेंट बोल्ट - 1 लाख रुपये.
सबसे मूल्यवान खिलाड़ी : हार्दिक पांड्या - 1 लाख रुपये.
सबसे तेज डिलीवरी : लॉकी फर्ग्यूसन - 1 लाख रुपये.
सर्वाधिक चौके : जोस बटलर - 1 लाख रुपये.