8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी को IOA की औपचारिक मंजूरी, भारत का दावा मजबूत

IOA, 2030 Commonwealth Games: 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेज़बानी के लिए अहमदाबाद बना भारत का प्रमुख दावेदार. कनाडा के बाहर होने से जीत की उम्मीद और भी बढ़ी.

IOA, 2030 Commonwealth Games: भारतीय ओलंपिक संघ ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए अहमदाबाद को चुना है और औपचारिक बोली की मंजूरी दे दी है. कनाडा के बाहर होने से भारत की संभावनाएं बढ़ गई हैं, जबकि नवंबर में ग्लासगो में होने वाली आम सभा में मेजबान देश का अंतिम ऐलान किया जाएगा.

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बुधवार को यहां अपनी विशेष आम बैठक (AGM) के दौरान 2030 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की बोली को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी. अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में चुना गया है और इस संबंध में आश्य पत्र पहले ही जमा किया जा चुका है. अब भारत को 31 अगस्त की अंतिम तिथि से पहले औपचारिक बोली का प्रस्ताव सौंपना होगा.

कनाडा बाहर, भारत का पलड़ा भारी

कनाडा के इस दौड़ से बाहर होने के बाद भारत की मेजबानी पाने की संभावनाएं और अधिक प्रबल हो गई हैं. अब प्रतियोगिता में भारत के लिए मुख्य चुनौती केवल औपचारिक चयन प्रक्रिया और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) की स्वीकृति है.

अहमदाबाद में निरीक्षण दौरा

हाल ही में राष्ट्रमंडल खेल निदेशक डैरेन हॉल के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने अहमदाबाद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की.

टीम ने खेल सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और शहर की मेजबानी क्षमता का आकलन किया. माना जा रहा है कि अहमदाबाद का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक स्टेडियम इस बोली में अहम भूमिका निभाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस महीने के अंत में राष्ट्रमंडल खेलों का एक और प्रतिनिधिमंडल अहमदाबाद का दौरा करेगा. इसका उद्देश्य अंतिम मूल्यांकन और रिपोर्ट तैयार करना होगा, जिसे नवंबर में होने वाली आम सभा में रखा जाएगा.

निर्णय नवंबर में होगा

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की आम सभा नवंबर के आखिरी सप्ताह में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित की जाएगी, जहां 2030 के मेज़बान देश का औपचारिक ऐलान होगा. भारत पहले भी 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की सफल मेज़बानी कर चुका है. उस अनुभव और मौजूदा तैयारी के आधार पर खेल विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार भी भारत के पास मेज़बानी का मजबूत दावा है.

ये भी पढ़ें-

न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, 34 साल के इस कीवी खिलाड़ी ने बदली टीम, अचानक लिया बड़ा फैसला

पहलवान सुशील कुमार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत रद्द, 7 दिन में सरेंडर का आदेश

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel