Tom Bruce Changed National Team: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टॉम ब्रूस ने अपने इंटरनेशनल करियर में बड़ा बदलाव करते हुए अब स्कॉटलैंड की तरफ से खेलने का फैसला किया है. 34 साल के ब्रूस अगस्त के अंत में स्कॉटलैंड टीम से डेब्यू करेंगे. वह 27 अगस्त से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2 के कनाडा चरण में स्कॉटलैंड की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे. ब्रूस को स्कॉटलैंड के लिए खेलने का मौका उनके पारिवारिक संबंधों के चलते मिला है दरअसल, उनके पिता स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में जन्मे थे, जिससे वह चयन के योग्य बन गए.
न्यूजीलैंड से स्कॉटलैंड, करियर का बड़ा मोड़
टॉम ब्रूस ने 2014 में न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलना शुरू किया था और दमदार प्रदर्शन के दम पर 2017 में उन्हें कीवी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने 2020 तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 17 T20I मैच खेले, जिसमें 279 रन बनाए. उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 59 रन है.
ब्रूस ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया. खासतौर पर 2015-16 के सुपर स्मैश में उन्होंने 140.25 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था, जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम में जगह मिली. हाल ही में उन्होंने प्रोविडेंस, गुयाना में ग्लोबल सुपर लीग के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स का प्रतिनिधित्व किया.
ब्रूस के इस कदम पर स्कॉटलैंड पुरुष टीम के मुख्य कोच डग वॉटसन ने खुशी जताते हुए कहा “टॉम के इस ग्रुप में शामिल होने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. वह न सिर्फ वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं बल्कि उनके पास अपार अनुभव भी है, जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद होगा.”
स्कॉटलैंड के लिए खेलतो दिखेंगे ब्रूस
स्कॉटलैंड की जर्सी पहनने को लेकर ब्रूस ने कहा “मेरे परिवार का स्कॉटिश टीम से एक लंबा जुड़ाव रहा है. मुझे पता है कि उन्हें इस पर गर्व होगा कि मैं स्कॉटलैंड के लिए खेलूंगा. पांच साल पहले न्यूजीलैंड की टीम के लिए खेलना सौभाग्य की बात थी, लेकिन अब मैं वर्ल्ड स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए स्कॉटलैंड की टीम को मदद करना चाहता हूं.”
उन्होंने यह भी याद किया कि वह 2016 में थोड़े समय के लिए स्कॉटलैंड टीम के साथ जुड़े थे, जो उनके लिए एक अच्छा अनुभव रहा. ब्रूस ने बताया कि उन्होंने स्कॉटलैंड के कई मौजूदा खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेला है, जिससे उन्हें नए माहौल में ढलने में आसानी होगी.
ब्रूस का स्कॉटलैंड टीम से जुड़ना न सिर्फ उनके करियर के लिए, बल्कि स्कॉटलैंड क्रिकेट के लिए भी बड़ा मौका माना जा रहा है. अनुभवी बल्लेबाज होने के साथ-साथ वह टीम के मध्यक्रम को मजबूती देंगे और पारी को संभालने के साथ तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं.
27 अगस्त से शुरू होने वाला कनाडा चरण स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2 में अहम होगा, और उम्मीद है कि ब्रूस का अनुभव टीम के प्रदर्शन में बड़ा फर्क ला सकता है.
ये भी पढे़ं-
पहलवान सुशील कुमार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत रद्द, 7 दिन में सरेंडर का आदेश
सरफराज खान दरकिनार, आयुष म्हात्रे का बढ़ा कद, अंडर-19 के बाद इस टीम की संभालेंगे कमान

