23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय स्क्वाश टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता खिताब, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Indian Squash Team Won World Cup: चेन्नई में खेले गए स्क्वाश वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचा. फाइनल में हांगकांग को 3 0 से हराया. पीएम मोदी और अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई दी. यह जीत भारतीय स्क्वाश के लिए नया दौर शुरू करने वाली मानी जा रही है.

Indian Squash Team Won World Cup: भारत की स्क्वाश टीम ने देश के खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है. चेन्नई में खेले गए SDAT स्क्वाश वर्ल्ड कप 2025 (Squash World Cup 2025) में भारत ने पहली बार खिताब जीतकर सभी को गौरवान्वित किया. फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग को 3-0 से हराकर टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने टीम को बधाई दी और इसे आने वाली पीढी के लिए प्रेरणादायक बताया. यह जीत भारतीय स्क्वाश के लिए मील का पत्थर मानी जा रही है और ओलंपिक 2028 से पहले बड़ा संकेत भी है.

पीएम मोदी ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय स्क्वाश टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जोशना चिन्नप्पा अभय सिंह वेलावन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह ने जबरदस्त समर्पण और मेहनत दिखाई है. पीएम मोदी ने कहा कि इस जीत ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. साथ ही यह सफलता युवाओं में स्क्वाश खेल की लोकप्रियता को बढ़ाएगी. प्रधानमंत्री ने यह भी माना कि इस तरह की उपलब्धियां खेल संस्कृति को मजबूत बनाती हैं और नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका देती हैं.

अमित शाह ने दी टीम को बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराकर शानदार इतिहास रचा है. अमित शाह ने कहा कि फाइनल में हांगकांग के खिलाफ जीत आने वाली पीढी के खिलाडियों के लिए प्रेरणा बनेगी. उन्होंने भारतीय खिलाडियों के आत्मविश्वास और जज्बे की सराहना की और कहा कि यह जीत देश के खेल भविष्य को और उज्जवल बनाएगी.

पूरे टूर्नामेंट में भारत का दबदबा

भारतीय टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रहा. टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया. ग्रुप चरण में भारत ने स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4 0 से हराया. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 0 से मात दी. सेमीफाइनल में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन मिस्र को भी 3 0 से हराकर सभी को चौंका दिया. यह जीत दिखाती है कि भारतीय स्क्वाश अब दुनिया के शीर्ष स्तर पर पहुंच चुका है.

फाइनल में खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन

फाइनल मुकाबले में अनुभवी जोशना चिन्नप्पा ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने महिला सिंगल्स में ली का यी को 3 1 से हराया. इसके बाद भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी अभय सिंह ने सिर्फ 19 मिनट में एलेक्स लाउ को 3 0 से हराकर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई. 17 साल की युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह ने टमाटो हो को 3 0 से हराकर भारत की ऐतिहासिक जीत पक्की की. खास बात यह रही कि वेलावन सेंथिल कुमार को खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel