16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: फाइनल में जगह बनाने के लिये चीन से भिड़ेगा भारत, अगर ये चूक हुई तो भारत खो देगा बड़ा मौका

Hockey Asia Cup 2025 India vs China: फाइनल में जगह पक्की करने से सिर्फ एक कदम दूर भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को सुपर-4 चरण के अपने आखिरी मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी चीनी टीम से भिड़ेगी. पांच बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद भारत ने दूसरे सुपर-4 मैच में मलेशिया को 4-1 से हराया.

Hockey Asia Cup 2025 India vs China: फाइनल में जगह बनाने से एक कदम दूर भारतीय पुरूष हॉकी टीम को एशिया कप में शनिवार को सुपर 4 चरण के आखिरी मैच में आत्मविश्वास से ओतप्रोत चीन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. पांच बार की चैम्पियन दक्षिण कोरिया से 2-2 से ड्रॉ के बाद भारत ने दूसरे सुपर 4 मैच में मलेशिया को 4-1 से हराया. इस जीत से चीन के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले हरमनप्रीत सिंह की टीम का मनोबल बढ़ा होगा.

फिलहाल भारत दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि चीन और मलेशिया के तीन-तीन अंक है. वहीं कोरिया एक अंक लेकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. सुपर 4 चरण से शीर्ष दो टीमें फाइनल में जायेंगी और भारत के लिये एक ड्रॉ भी काफी होगा.

कोच ने कमी पर फोकस करने का दिलाय ध्यान

कोरिया के खिलाफ औसत प्रदर्शन के बाद भारत ने मलेशिया के खिलाफ बेहतर खेल दिखाया, हालांकि शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही. भारत ने शुरूआती गोल गंवा दिया लेकिन इसके बाद शानदार वापसी की. मलेशिया पर मिली जीत के बारे में मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा कि अभी भी यह टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है और भारतीय खिलाड़ियों को पता है कि उनसे अपेक्षायें बहुत ज्यादा है. सवाल यह है कि वे अपेक्षाओं पर कैसे खरे उतरें और इसका जवाब भी आसान है कि बारीकियों पर ध्यान देकर अपने प्रदर्शन में और सुधार किया जाये.

मनप्रीत ने अभी तक शानदार खेल दिखाया

टूर्नामेंट में अभी तक मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद और राजिंदर सिंह ने मिडफील्ड में अच्छा खेल दिखाया है. मलेशिया के खिलाफ फॉरवर्ड पंक्ति से उनका तालमेल कमाल का था. हार्दिक ने खास तौर पर तेज ड्रिबलिंग और अकेले गेंद लेकर दौड़ते हुए कई मौके बनाये. बरसों से भारतीय हॉकी की सेवा कर रहे मनप्रीत ने दिखा दिया कि अभी भी उनके भीतर जीत की भूख कम नहीं हुई है. उन्होंने न सिर्फ मौके बनाये बल्कि गोल के सूत्रधार भी रहे.

पेनाल्टी कॉर्नर में हड़बड़ाहट से बचनाा होगा प्राथमिकता

अभिषेक, सुखजीत सिंह और मनदीप सिंह ने आक्रमण का जिम्मा बखूबी संभाला और आगे भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे. भारत को हालांकि सर्कल के भीतर मिले हर मौके को भुनाना होगा और इसके लिये हड़बड़ाने से बचना जरूरी है. पेनल्टी कॉर्नर कोच फुल्टोन की परेशानी का सबब होगा. अच्छी शुरूआत के बाद कप्तान हरमनप्रीत पेनल्टी कॉर्नर भुनाने में नाकाम रहे. जुगराज सिंह, संजय और अमित रोहिदास का भी यही हाल था. मलेशिया के खिलाफ छह में से एक ही पेनल्टी कॉर्नर पर गोल हो सका और वह भी रिबाउंड पर था.

एक गलती सारी उम्मीदों पर फेर देगी पानी

दूसरी ओर पूल चरण में भारत से 3-4 से हारने के बाद से चीन ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. लिहाजा भारतीय टीम को एहतियात बरतनी होगी क्योंकि मामूली सी गलती से अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. सुपर 4 चरण के एक दूसरे मैच में मलेशिया का सामना दक्षिण कोरिया से होगा.

भारत-चीन के बीच मैच का शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: सभी 8 टीमों का पूरा स्क्वॉड, शेड्यूल, मैच टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल, जानें बस एक क्लिक में

Asia Cup 2025: इंडिया नहीं विदेशी टीम के लिए खेलेंगे ये 15 इंडियंस, एक तो टीम का कप्तान ही बन बैठा

मां के देश से खेलने के लिए रिटायरमेंट से लौटे रॉस टेलर, 41 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel