16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा बिहार, सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्रॉफी और खास शुभंकर का अनावरण

Hockey Asia Cup 2025 in Bihar: बिहार 29 अगस्त से 7 सितंबर तक नालंदा के राजगीर हॉकी स्टेडियम में पुरुष एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शुभंकर और ट्रॉफी लॉन्च की. यह विश्वस्तरीय स्टेडियम बिहार को नए खेल गंतव्य के रूप में पहचान दिला रहा है. पिछली बार यहां महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी.

Hockey Asia Cup 2025 in Bihar: बिहार 29 अगस्त से 7 सितंबर तक नालंदा के हॉकी स्टेडियम में पुरुष एशिया कप के 12वें संस्करण की मेजबानी करेगा. रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुप्रतीक्षित पुरुष एशिया कप 2025 के लिए शुभंकर/मैस्कॉट और ट्रॉफी का अनावरण किया, जिसमें महाद्वीप की शीर्ष टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अपने 12वें संस्करण में विश्वस्तरीय राजगीर हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा. यह स्टेडियम भारत की इस खेल के प्रति प्रतिबद्धता और बिहार की खेल गंतव्य के रूप में बढ़ती पहचान को दर्शाता है. इससे पहले 2024 में इसी मैदान पर सफलतापूर्वक आयोजित महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने खिताब जीता था.

एशिया कप 2025 में एशिया की शीर्ष छह टीमों के साथ मेजबान भारत और एएचएफ कप से क्वालीफाई करने वाली दो टीमें भाग लेंगी. यानी हीरो एशिया कप हॉकी 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और बांग्लादेश.  इस टूर्नामेंट का विजेता सीधे बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले 2026 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में जगह बनाएगा. ऐसे में मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. 

रिकॉर्ड की बात करें तो दक्षिण कोरिया अब तक 5 खिताब जीतकर सबसे सफल टीम रही है, जबकि भारत और पाकिस्तान 3-3 खिताब के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. यह प्रतियोगिता 29 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जो राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित होकर महान खिलाड़ी को सच्ची श्रद्धांजलि देगी.

सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्रॉफी और शुभंकर का अनावरण

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, “पहली बार बिहार में हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन राज्य खेल अकादमी-कम-बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजगीर के कैंपस में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक किया जाएगा. इस पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपेई, मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश जैसी शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी.” उन्होंने आगे कहा, “आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में हीरो एशिया कप 2025 के लिए मैस्कॉट ‘चंद’ और ट्रॉफी का अनावरण किया गया. ऐसे आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं.”

शुभंकर चांद है बेहद खास

एशिया कप का आधिकारिक शुभंकर ‘चांद’ साहस, फुर्ती और कौशल का प्रतीक है, जिसे भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ के रूप में दर्शाया गया है. इसकी लाल टोपी ऊर्जा और शक्ति का द्योतक है, जबकि जादूगरनुमा टोपी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को समर्पित है. ‘चांद’ नाम भी ध्यानचंद से ही प्रेरित है, जिन्होंने चांदनी रातों में अभ्यास कर इतिहास रचा था.

Image 253
एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा बिहार, सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्रॉफी और खास शुभंकर का अनावरण 3

यह शुभंकर बिहार के गौरव वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बाघ से भी प्रेरित है, जो आत्मविश्वास, ताकत और चपलता का प्रतीक है. हाथ में हॉकी स्टिक और लक्ष्य पर टिकी नजरें इसे अनुशासन, समर्पण और जीत की जिजीविषा का प्रतीक बनाती हैं. इसके सीने पर अंकित पद्म भूषण का प्रतीक भारतीय हॉकी में मेजर ध्यानचंद के अद्वितीय योगदान को सलाम करता है. ‘चांद’ सिर्फ एक शुभंकर नहीं, बल्कि हॉकी की असली भावना, बिहार की शान और खेल की एकता की शक्ति का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें:-

‘बार-बार खुद से सवाल करना पड़ता है’, कुलदीप और ईश्वरन के लिए छलका शार्दुल का दर्द, दिल से निकले अनुभव के अल्फाज

गिल, जायसवाल और जुरेल का पत्ता कटना तय, एशिया कप में इन खिलाड़ियों की इंडियन टीम में होगी वापसी

Viral Video: हैरान कर देने वाला वीडियो, इस मोटे खिलाड़ी ने किया कुछ ऐसा जिससे चौंक गए सभी लोग

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel