Indian Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन की घोषणा में अब संभवतः कुछ घंटों की बात है. टीम इंडिया हाल ही में इंग्लैंड का दौरा समाप्त करके आई है, जहां बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, विशेषकर शुभमन गिल ने. भारत के नए नवेले टेस्ट कैप्टन इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. लेकिन एशिया कप 2025 के लिए उनका सेलेक्शन मुश्किल है. उनके साथ ही ध्रुव जुरेल का भी पत्ता भारतीय टी20 टीम से कट सकता है. इन दोनों की जगह श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा की भारतीय टीम में वापसी की संभावना है.
अजीत अगरकर की अगुवाई में सीनियर नेशनल सेलेक्शन पैनल मंगलवार, 19 अगस्त को बैठक कर एशिया कप के लिए टीम का चयन करेगा. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा. गौतम गंभीर के जुलाई 2024 में मुख्य कोच बनने के बाद से न तो श्रेयस और न ही जितेश ने कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. श्रेयस ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में टी20आई खेला था, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश ने जनवरी 2024 में अंतिम बार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बने थे. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया से उबर चुके हैं, वे भी चयन बैठक में शामिल होंगे. उनकी राय अहम होगी क्योंकि चयनकर्ताओं की योजना भारत में आयोजित होने वाले 2026 टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.
स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट इस बात पर सहमत हैं कि यूएई की धीमी और नीची उछाल वाली पिचों पर खेलने के लिए एक अनुभवी मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाए. यदि श्रेयस को चुना जाता है, तो इसका असर शिवम दुबे या रिंकू सिंह पर पड़ सकता है, जो इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में भारत की पिछली टी20आई सीरीज का हिस्सा थे. वहीं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसका पहला खिताब दिलाने वाले जितेश शर्मा से उम्मीद है कि वे टीम में ध्रुव जुरेल की जगह लेंगे. जुरेल इंग्लैंड सीरीज में संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज थे.
गिल और जायसवाल की संभावना कम
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की टी20 टीम में वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों के कोर ग्रुप पर भरोसा जताता दिख रहा है, जिन्होंने गंभीर की कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी अगुआई में टीम ने अब तक 15 में से 13 टी20 मैच जीते हैं. इसके अलावा, फॉर्मेट्स के बीच बहुत कम अंतर होने के कारण भी गिल और जायसवाल को टी20 से दूर रखा जा सकता है. एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा और इसके महज चार दिन बाद 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होनी है. ऐसे में संभावना है कि दोनों को रेड-बॉल क्रिकेट के लिए तरोताजा रखा जाएगा.
बुमराह पर हो रही माथापच्ची
साथ ही, चयनकर्ताओं के सामने यह निर्णय भी होगा कि जसप्रीत बुमराह को टी20 टीम में वापस लिया जाए या नहीं. चूंकि मोहम्मद शमी उपलब्ध नहीं हैं, टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है. ऐसे में विकल्प यह होगा कि या तो बुमराह को दोबारा शामिल किया जाए, या फिर आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को अवसर दिया जाए.
ये भी पढ़ें:-
‘…साबित करने का मौका’, दलीप ट्रॉफी से पहले शार्दुल ठाकुर के बयान ने मचाई खलबली
सगाई से पहले ननद सारा तेंदुलकर संग गर्ल्स ट्रिप पर गई अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक, देखें Video
‘…की गलती नहीं’, IPL में ब्रेविस के मामले पर CSK को बयान के बाद अश्विन ने दी सफाई

