22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘…साबित करने का मौका’, दलीप ट्रॉफी से पहले शार्दुल ठाकुर के बयान ने मचाई खलबली

Shardul Thakur, Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 में शार्दुल ठाकुर पहली बार वेस्ट जोन की कप्तानी करेंगे. टूर्नामेंट 28 अगस्त से 15 सितंबर तक खेला जाएगा। जानिए टीम और कप्तान की तैयारी.

Shardul Thakur, Duleep Trophy: भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने दलीप ट्रॉफी 2025 सीजन से पहले बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को खुद को साबित करने और अपने खेल को नए स्तर पर ले जाने का सुनहरा मौका देता है. 28 अगस्त से 15 सितंबर तक होने वाली दलीप ट्रॉफी से भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन 2025-26 की शुरुआत होगी. इस बार शार्दुल ठाकुर वेस्ट जोन टीम की अगुवाई करेंगे.

दलीप ट्रॉफी क्यों है खास?

दलीप ट्रॉफी भारतीय घरेलू क्रिकेट का एक अहम टूर्नामेंट है, जहाँ सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलता है जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया हो. पहले यह प्रतियोगिता जोनल टीमों के बीच होती थी, लेकिन पिछले साल से बीसीसीआई ने इसका फॉर्मेट बदलकर चार टीमें (A, B, C, D) बनाई थीं. हालांकि, इस बार वेस्ट जोन, नॉर्थ जोन, साउथ जोन जैसी पारंपरिक टीमों की वापसी हो रही है.

Duleep Trophy
‘…साबित करने का मौका’, दलीप ट्रॉफी से पहले शार्दुल ठाकुर के बयान ने मचाई खलबली 3

शार्दुल का मानना है कि यह टूर्नामेंट राज्य स्तर से कहीं ज्यादा कठिन होता है, क्योंकि इसमें हर टीम में लगभग बराबर ताकत वाले खिलाड़ी खेलते हैं. उन्होंने कहा “दलीप ट्रॉफी ऐसा टूर्नामेंट है जहाँ खिलाड़ियों को उनके पूरे सीजन के प्रदर्शन का इनाम मिलता है. यहाँ मुकाबला बराबरी के खिलाड़ियों के बीच होता है, इसलिए मैं इस मंच का इस्तेमाल खुद को खुलकर व्यक्त करने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए करना चाहता हूँ.”

फर्स्ट-क्लास कप्तानी करेंगे शार्दुल

शार्दुल ठाकुर पहली बार किसी फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट में कप्तानी करने जा रहे हैं. इससे पहले वह दिसंबर 2024 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से कप्तानी कर चुके हैं. 33 वर्षीय शार्दुल ने अपनी कप्तानी को लेकर कहा “मुझे वेस्ट जोन की कप्तानी सौंपी गई है. मैं इसे चुनौती नहीं, बल्कि अनुभव मानता हूँ. एक कप्तान के तौर पर मुझे खिलाड़ियों के साथ बैठकर रणनीति बनानी होगी, गेंदबाजी के स्टाइल और फील्डिंग पोजीशन पर चर्चा करनी होगी. इस सफर में मैं अपनी लीडरशिप क्वालिटीज को और बेहतर बनाना चाहता हूँ.” शार्दुल का मानना है कि कप्तानी उन्हें एक नया नजरिया देगी और उनकी जिम्मेदारियों को और बढ़ाएगी.

वेस्ट जोन की दमदार टीम

इस बार वेस्ट जोन की टीम बेहद संतुलित दिखाई दे रही है. बल्लेबाज़ी में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान जैसे सितारे मौजूद हैं. वहीं ऑलराउंडर विभाग में शम्स मुलानी और तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ी टीम की ताकत बढ़ाते हैं.

वेस्ट जोन स्क्वॉड:

  • बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, आर्या देसाई, मनन हिंगराजिया
  • विकेटकीपर: हार्विक देसाई, सौरभ नवाले
  • ऑलराउंडर: शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, जयमीत पटेल, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा
  • गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला

टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों मजबूत दिख रही है और शार्दुल की कप्तानी में वेस्ट जोन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

सगाई से पहले ननद सारा तेंदुलकर संग गर्ल्स ट्रिप पर गई अर्जुन की मंगेतर सानिया चंडोक, देखें Video

Viral Video: हैरान कर देने वाला वीडियो, इस मोटे खिलाड़ी ने किया कुछ ऐसा जिससे चौंक गए सभी लोग

Viral Video: हैरान करने वाले अजीबो-गरीब तरीके ने दर्शकों को कर दिया कंफ्यूज, देखें आउट या नॉट आउट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel