18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द करेंगे वापसी रनों के भूखे कोहली… समर्थन में गंभीर ने कहीं ये बातें

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर पिछले कुछ अरसे में विराट कोहली के खराब फॉर्म से चिंतित नहीं है और उन्होंने कहा है कि इस स्टार बल्लेबाज में रनों की उतनी ही भूख है जितनी पदार्पण के समय थी लिहाजा हर मैच के बाद आकलन करना सही नहीं है.

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर पिछले कुछ अरसे में विराट कोहली के खराब फॉर्म से चिंतित नहीं है और उन्होंने कहा है कि इस स्टार बल्लेबाज में रनों की उतनी ही भूख है जितनी पदार्पण के समय थी लिहाजा हर मैच के बाद आकलन करना सही नहीं है.

कोहली ने अपनी आखिरी आठ पारियों में मात्र एक अर्द्धशतक लगाया है, उन्होंने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले उनका फॉर्म में लौटना जरूरी है क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैचों के दौरे के लिये आस्ट्रेलिया जाना है, भारत की यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

गंभीर ने बंगलुरू में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, विराट को लेकर मेरी सोच एकदम स्पष्ट है कि वह वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं. उन्होंने इतने साल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. रनों को लेकर उनकी भूख वैसी ही है जैसी पदार्पण के समय थी. उन्होंने कहा, यही भूख उन्हें विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाती है. मुझे यकीन है कि वह न्यूजीलैण्ड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रन बनाएंगे.

हर मैच के बाद आकलन सही नहीं

Virat Kohli
Virat kohli

गंभीर ने कहा कि किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन एक खराब मैच या श्रृंखला के आधार पर नहीं किया जाना चाहिये. अगर आप हर मैच के बाद ऐसा करने लगेंगे तो यह उनके लिये सही नहीं होगा. यह खेल है और विफलताएं भी आती रहती हैं और हमें उनका सामना करना ही होता है. अगर हमें नतीजे अनुकूल मिल रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है.

उन्होंने कहा कोई प्रत्येक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकता. हमारा काम खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना है. मेरा काम सर्वश्रेष्ठ 11 का चयन करना है, किसी को बाहर करना नहीं. हमें आठ टेस्ट लगातार खेलने हैं और सभी की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर हैं.

Also Read: Womens T20 World Cup: भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, हरमनप्रीत का पचासा भी नहीं दिला पाया जीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें