कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच भिड़ंत होगी. अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी के लिये यह फाइनल मुकाबला अब नहीं तो कभी नहीं वाला होगा. मेस्सी जब फ्रांस के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजर 6 बड़े रिकॉर्ड पर होगी. मेस्सी के पास पेले और डिएगो माराडोना की जमात में शामिल होने का भी बड़ा मौका है.
36 साल बाद खिताब जीतने उतरेगी अर्जेंटीना की टीम
अर्जेंटीना की टीम जब फ्रांस के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर 36 साल बाद ट्रॉफी जीतने पर होगी. अर्जेंटीना ने इससे पहले दो बाद खिताब अपने नाम कर चुकी है. पहले बार अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 1978 में जीता था उसके बाद 1986 में भी खिताब पर कब्जा किया था. अगर अर्जेंटीना ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहता है, तो सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर पहुंच जायेगा. इसके अलावा माराडोना के मेक्सिको में 1986 प्रदर्शन के बाद टीम का 36 साल का इंतजार खत्म हो जायेगा.
मेस्सी की हो रही माराडोना से तुलना, इन रिकॉर्ड्स पर नजर
मेस्सी ने जिस तरह से अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाया, उससे उनकी तुलना माराडोना से की जा रही है. मेस्सी ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक पांच गोल दागे हैं और तीन गोल करने में टीम की मदद की. मेस्सी की नजर 6 बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी. मेस्सी ने अबतक फीफा वर्ल्ड कप में 16 मुकाबले जीते हैं और वर्ल्ड रिकॉर्डधारी जर्मन खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोस के 17 जीत से केवल एक पीछे हैं. इसके अलावा फ्रांस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही मेस्सी सबसे अधिक वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और जर्मन खिलाड़ी लोथर मैथॉस के 25 मैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. अगर इस वर्ल्ड कप में भी मेस्सी को गोल्डन बॉल का अवॉर्ड दिया जाता है, तो वह दो बार यह खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. मेस्सी ने पहले बार 2014 में गोल्ड बॉल का खिताब जीता था. इसके अलावा मेस्सी के पास गोल्डन बूट जीतने का भी बड़ा मौका है.
फ्रांस ने भी दो बार जीता है फीफा वर्ल्ड कप
अर्जेंटीना की खिताबी जीत के आगे चैम्पियन फ्रांस की टीम और उसका स्टार फुटबॉलर किलियान एमबापे खड़ा है. एमबापे फुटबॉल के महान खिलाड़ियों के तौर पर मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर बढ़त बनाने के लिये बहुत अच्छी स्थिति में हैं. एमबापे 80,000 दर्शकों की क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होने वाले मैच में इतिहास रचने की ओर बढ़ रहे हैं. फ्रांस का यह 23 साल का फॉरवर्ड अपने पहले ही दो विश्व कप में चैम्पियन बनकर पेले का अनुकरण करने करना चाहता है और तीसरे खिताब की संभावना भी बनाना चाहता है और यह उपलब्धि केवल ब्राजील के इस महान खिलाड़ी के नाम ही है जिन्हें 2022 टूर्नामेंट के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एमबापे जब 19 वर्ष थे तो उन्होंने फ्रांस को 2018 में दूसरा विश्व कप खिताब दिलाया था और 1958 में 17 वर्षीय पेले के बाद फाइनल में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे.