D. Gukesh: विश्व चैंपियन डी गुकेश ने अपने 19वें जन्मदिन के मौके पर तीसरे दौर में अमेरिका के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा को हराकर अपने अंकों का खाता खोला. शुरुआती दो दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और हमवतन अर्जुन एरिगेसी के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले गुकेश ने रेपिड और ब्लिट्ज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक नाकामूरा को समय के दबाव में रखा और 42 चाल में बाजी जीतकर तीन अंक जुटाए. वर्ल्ड चैम्पियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज 2025 के तीसरे राउंड में अमेरिका के विश्व नंबर 2 खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा को हराकर तीन अंक हासिल किए और टूर्नामेंट में शानदार वापसी की.
गुकेश सफेद मोहरों से खेलते हुए छह खिलाड़ियों के इस डबल राउंड रोबिन टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करके तीन अंक के साथ चीन के नंबर एक खिलाड़ी वेई यी से आगे पांचवें स्थान पर हैं. ‘जीत के बाद गुकेश ने कहा, “मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं! मुझे लगता है कि आज मेरी टाइम मैनेजमेंट पहले से बेहतर थी. उनके पास कुछ ड्रॉ करने के मौके थे, लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छा खेल रहा.” जब टूर्नामेंट में संभावित आर्मागेडन टाई-ब्रेक के बारे में पूछा गया तो गुकेश ने जवाब दिया, “हां, मुझे लगता है कि किसी न किसी मोड़ पर यह जरूर आएगा. लेकिन फिलहाल मैं इस जीत से खुश हूं.”
लगातार दो हार के बाद गुकेश के लिए यह शानदार वापसी थी और उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले दो दिन उनके लिए कठिन रहे थे. गुकेश ने कहा, ‘‘हां, पिछली दो बाजी थोड़ी कठिन थीं. लेकिन आज मैंने इसे एक नए टूर्नामेंट की तरह खेलने की कोशिश की. मुझे खुशी है कि मैं (इस तरह) खेला.’’
After two tough losses, World Champion Gukesh D bounces back and beats World No.2 Hikaru Nakamura!
— Norway Chess (@NorwayChess) May 28, 2025
What a fight 🔥♟️#NorwayChess #Gukesh #hikarunakamura pic.twitter.com/049XMF5FWy
इससे पहले दो मैचों में मिली थी हार
इससे पहले मंगलवार को नॉर्वे शतरंज 2025 के दूसरे राउंड में अर्जुन एरिगैसी ने गुकेश को हराकर हिकारू नाकामुरा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर जगह बना ली थी. नाकामुरा ने मैग्नस कार्लसन को आर्मागेडन मुकाबले में हराया था, जबकि क्लासिकल गेम ड्रॉ रहा था. वर्तमान विश्व चैम्पियन गुकेश को इस टूर्नामेंट में लगातार दो हार झेलनी पड़ी थीं, पहले दिन कार्लसन से और फिर दूसरे दिन अर्जुन से. टूर्नामेंट की शुरुआत में वह छह खिलाड़ियों में सबसे नीचे थे और उनके खाते में एक भी अंक नहीं था. इस मैच से पहले अर्जुन का गुकेश के खिलाफ क्लासिकल मुकाबलों में रिकॉर्ड 5-0 का था, जिसे अब उन्होंने 6-0 कर लिया. अर्जुन ने 62 चालों में गुकेश को घुटने टेकने पर मजबूर किया, जब उन्होंने नाइट से चेक देकर उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया.
एरिगेसी को मिली पहली हार
हालांकि नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को अर्जुन एरिगेसी को पहली हार का सामना करना पड़ा. अच्छी शुरुआत करने के बाद एरिगेसी को ग्रैंडमास्टर फाबियानो करुआना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गत चैंपियन कार्लसन को आर्मागेडोन टाईब्रेक में चीन के वेई यी ने हराया. करुआना तीन और अंक जुटाकर छह अंक के साथ शीर्ष पर हैं. कार्लसन पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. एरिगेसी और नाकामूरा 4.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत नाकामूरा के खिलाफ हार से करने वाले करुआना लगातार दो जीत के साथ लाइव रेटिंग में एरिगेसी को पछाड़कर दोबारा दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं.

कोनेरू हंपी ने हासिल की जीत
वहीं महिला प्रतियोगिता में दो बार की विश्व रेपिड चैंपियन कोनेरू हंपी और यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक छह अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. हंपी ने तीसरे दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए महिला ग्रैंडमास्टर सारा खादेम को हराया. चीन की जू वेनजुन ने आर वैशाली को आर्मागेडोन टाईब्रेक में शिकस्त दी.
मुंबई और सूर्यकुमार ने जिसे संवारा, KKR का वही स्टार अब चाहता है इंडियन टीम में मौका
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात, टीम में 1 साल बाद वापसी करने वाले ने मचाया कहर