ENG vs WI England Squad for 1st ODI against West Indies: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अंग्रेज टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को होने वाले पहले वनडे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. यह टीम फरवरी-मार्च में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली इंग्लैंड की टीम से काफी अलग नजर आ रही है. बर्मिंघम में 29 मई को होने वाला यह मुकाबला हैरी ब्रूक के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम की कप्तानी में पहला मैच होगा.
हैरी ब्रूक ने लंबे समय से टीम की कप्तानी कर रहे जोस बटलर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है. हालांकि बटलर टीम में बने रहेंगे, वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं, दूसरे विकेटकीपर जेमी स्मिथ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है, और वह बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं नवनियुक्त कप्तान ब्रूक नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे.
टीम में जैकब बेथेल और चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को भी जगह दी गई है. वहीं स्टार स्पिनर आदिल रशीद गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे, जिसमें साकिब महमूद और जैमी ओवरटन भी शामिल हैं. यह रशीद का 150वां एकदिवसीय मुकाबला भी होगा.
Ready for the Brook era! 🫡
— England Cricket (@englandcricket) May 28, 2025
We've named our XI for the #ENGvWI ODI series opener 🏟 👇
जिन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड चोट के कारण बाहर हैं, जबकि फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन को टीम से बाहर कर दिया गया है. गस एटकिंसन को भी टीम में मौका नहीं मिल पाया है.
टीम की जिम्मेदारी मिलने पर ब्रूक का बयान
नव नियुक्त कप्तान ब्रूक ने टीम की जिम्मेदारी मिलने पर कहा, “अब एक नया युग शुरू हो रहा है, नई लीडरशिप के साथ. उम्मीद है हम मैदान पर काफी ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा और मस्ती ला सकें. फैंस को भी जोड़ने की कोशिश करेंगे और हां, जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे.”
यह तीन मैचों की सीरीज इंग्लैंड के लिए बेहद अहम है क्योंकि वह 50 ओवर के क्रिकेट में लय हासिल करना चाहता है. अगला आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा और इंग्लैंड फिलहाल ICC वनडे टीम रैंकिंग में आठवें स्थान पर है, जो सीधे क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम है.
ENG vs WI वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे- 29 मई, एजबेस्टन, बर्मिंघम- शाम 5:30 बजे
दूसरा वनडे- 1 जून, सोफिया गार्डन, कार्डिफ- दोपहर 3:30 बजे
तीसरा वनडे- 3 जून, केनिंग्टन ओवल, लंदन- शाम 5:30 बजे
ENG vs WI कहां देख पाएंगे लाइव मैच
भारत में यह सीरीज सोनी नेटवर्क पर देखी जा सकती है. इसके अलावा फैन कोड ऐप भी इसका लुत्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से लिया जा सकता है.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेत्थेल, विल जैक्स, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, साकिब महमूद
वेस्टइंडीज की प्लेइंग स्क्वॉड: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात, टीम में 1 साल बाद वापसी करने वाले ने मचाया कहर
श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं मिली? कोच गंभीर का हैरान करने वाला रिएक्शन