IPL 2025 RCB vs PBKS Qualifier-1 Pitch Report and Head to Head Record: आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला आज गुरुवार, 29 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के पास स्थित मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा. पंजाब की कप्तानी जितेश शर्मा/रजत पाटीदार और आरसीबी की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी. दोनों टीमें लंबे समय से खिताबी सूखे को खत्म करने की कोशिश में लगी हैं, पंजाब ने आखिरी बार 2014 में फाइनल खेला था, वहीं आरसीबी 2016 के बाद से फाइनल में नहीं पहुंची है. अब दोनों टीमों को एक और मौका मिला है, जहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी.
पिच का मिजाज और ओस की भूमिका
मुल्लांपुर की पिच इस सीजन में अलग-अलग मिजाज दिखा चुकी है. यहां अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें दो में हाई स्कोर बने हैं जबकि दो लो-स्कोरिंग रहे हैं. इस मैदान की सबसे बड़ी विशेषता इसकी अस्थिरता रही है, कभी बल्लेबाजों के लिए मुफीद तो कभी गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स ने सिर्फ 111 रन बनाकर भी जीत हासिल की थी. वहीं, इसी मैदान पर 219 रनों का स्कोर भी खड़ा किया गया है. आज के क्वालिफायर के लिए फ्रेश पिच तैयार की गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह तेज और बाउंसी होगी, जिससे बल्लेबाजों को बेहतर बैटिंग कंडीशन मिल सकती हैं. ओस भी एक निर्णायक फैक्टर हो सकता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाह सकती है.
मैदान का अब तक का रिकॉर्ड
इस मैदान में अब तक कुल 9 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में से 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है, जबकि 4 मुकाबलों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. टॉस का असर भी संतुलित रहा है, जिसमें 5 बार टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीता, वहीं 4 बार टॉस हारने के बावजूद टीम ने जीत दर्ज की. इस मैदान पर आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 219/6 है, जबकि सबसे कम स्कोर 95 रन रहा है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 रन रहा है, जो दर्शाता है कि यह पिच कभी हाई-स्कोरिंग तो कभी चुनौतीपूर्ण भी साबित हो सकती है.
हेड टू हेड में पंजाब को मामूली बढ़त
आईपीएल इतिहास में पंजाब और आरसीबी के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें पंजाब किंग्स ने 18 बार जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी ने 17 मुकाबले जीते हैं. हालांकि, अगर हालिया फॉर्म की बात करें तो आरसीबी ने पिछले पांच में से चार मैचों में पंजाब को शिकस्त दी है, जिससे उनका आत्मविश्वास मजबूत होगा.
पिछली भिड़ंत में RCB को बढ़त
पंजाब और आरसीबी की इसी मैदान पर पहले भी दो बार टक्कर हो चुकी है, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 बार जीत दर्ज की है. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 7 विकेट से हराया था. उस मुकाबले में पंजाब की बल्लेबाजी आरसीबी के स्पिन अटैक के सामने टिक नहीं पाई थी. सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या ने दो-दो विकेट लेकर पंजाब को सिर्फ 157 रन पर रोक दिया था, जिसे विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतकीय पारियों की मदद से आसानी से चेज कर लिया था. इससे आरसीबी को मानसिक बढ़त मिल सकती है. हालांकि इस मैच में आरसीबी बिना पडिक्कल के उतरेगी.
डे-नाइट मुकाबलों में टॉस की अहमियत
मुल्लांपुर में अब तक हुए चार मैचों में से तीन रात को और एक शाम को खेले गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि रात के तीनों मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. पंजाब ने इसी पिच पर राजस्थान, चेन्नई और केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की है. केवल एक बार जब मुकाबला शाम को हुआ था तब आरसीबी ने रन चेज में सफलता पाई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रात के समय चेज करना कठिन हो सकता है.
खिलाड़ियों की उपलब्धता और फिटनेस की चिंता
दोनों टीमों को प्लेऑफ से पहले अपने अहम विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता और फिटनेस को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब के ऑलराउंडर मार्को यानसन अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी के कारण पूरे प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा, लॉकी फर्ग्यूसन पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह आए काइल जैमीसन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिटनेस को लेकर भी संदेह बना हुआ है, जिन्होंने पिछले दो मैच नहीं खेले.
आरसीबी की स्थिति भी बहुत अलग नहीं है. टीम के फिनिशर टिम डेविड हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. हालांकि आरसीबी के लिए राहत की बात यह है कि इंग्लैंड की टीम से बाहर किए गए फिल साल्ट अब प्लेऑफ में खेल सकेंगे. साथ ही, जोश हेजलवुड और कप्तान रजत पाटीदार की वापसी की भी संभावना है, जिससे टीम को मजबूती मिल सकती है.
RCB vs PBKS दोनों टीमों का स्क्वॉड:
पंजाब किंग्स टीम: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन. मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, टिम सीफर्ट, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, स्वप्निल सिंह, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टिम डेविड, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा. अभिनंदन सिंह
श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं मिली? कोच गंभीर का हैरान करने वाला रिएक्शन
बांग्लादेश-द. अफ्रीकी खिलाड़ी मैदान पर ही भिड़े, गला पकड़ा हेलमेट खींचा, वायरल हुआ वीडियो
‘यह अपमान…’, जिस काम के लिए ऋषभ पंत की हुई तारीफ, अश्विन ने उसी के लिए लताड़ा