21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ये आउट है, ड्रामा करेगा’, माइक ऑफ करना भूले रमीज राजा, ऑन एयर बाबर की कर दी बेइज्जती

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की मैदान पर वापसी तो हुई, लेकिन दमदार नहीं हुई. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 23 रन बनाकर आउट हो गए. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने इसके लिए बाबर का जमकर मजाक उड़ाया. वह अपना माइक बंद करना भूल गए और उनका कमेंट वायरल हो गया.

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री बॉक्स में अपना माइक बंद करना भूल गए और एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के बारे में कुछ शर्मनाम टिप्पणियां कर दी. सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया. यह घटना गद्दाफी स्टेडियम में 49वें ओवर की पहली गेंद पर हुई जब बाबर आजम सिर्फ 1 रन पर खेल रहे थे. सेनुरन मुथुसामी की गेंद पर उन्हें कैच आउट करार दिया गया. जैसे ही बल्लेबाज ने तुरंत डीआरएस का इशारा किया, कमेंट्री पैनल में शामिल राजा को यह कहते सुना गया – ‘ये आउट है, ड्रामा करेगा’.

रमीज राजा का कमेंट वायरल

राजा की यह टिप्पणी कमेंट्री फीड पर तो नहीं थी, लेकिन दर्शकों को सुनाई दे रही थी. हालांकि, रीप्ले में बाबर के बल्ले का किनारा नहीं दिखा और मैदान पर लिया गया फैसला पलट दिया गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और कप्तान शान मसूद ने 161 रनों की साझेदारी कर पारी को मजबूती दी. हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज शतक बनाने से चूक गए, क्योंकि हक 93 और मसूद 76 रन बनाकर आउट हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने से मध्यक्रम चरमरा गया और पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 163 रन से घटकर 5 विकेट पर 199 रन हो गया.

23 रन बनाकर आउट हो गए बाबर आजम

बाबर आजम का क्रीज पर आगमन ऐसे समय में हुआ जब टीम को उनसे क्रीज पर बने रहने, कुछ लचीलापन दिखाने और मैच को स्थिर करने की जरूरत थी. शुरुआती डीआरएस कॉल से बचने के बावजूद, वह लय में नहीं दिखे और 60वें ओवर में साइमन हार्मर की गेंद पर आउट होने से पहले 48 गेंदों पर सिर्फ 23 रन ही बना पाए. इस बड़े झटके के बाद, मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने पारी को संभाला और पहले दिन स्टंप्स तक 114 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. ​​दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान का स्कोर 313/5 था, जिसमें रिजवान 62 और आगा 52 रन बनाकर खेल रहे थे.

WTC चैंपियन है दक्षिण अफ्रीका

दोनों बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तीन स्पिनरों वाले आक्रमण का सामना करते हुए आत्मविश्वास से भरे दिखे और साथ ही अपने फुटवर्क और शॉट चयन में भी चतुराई दिखाई. WTC चैंपियन दक्षिण अफ्रीका लगातार 11वीं टेस्ट जीत के रिकॉर्ड की तलाश में है. टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में, अपने कार्यवाहक कप्तान एडेन मारक्रम के नेतृत्व में खेलते हुए, दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में अपने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ तीन स्पिनरों को उतारा. विशेष रूप से, यह सीरीज पाकिस्तान के 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत का भी हिस्सा है.

ये भी पढ़ें…

Smriti Mandhana का महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनीं पहली महिला बैटर

‘सामने Starc खड़ा है…’ ये सुनते ही हिटमैन Rohit Sharma ने जड़ दिया छक्का, देखें Video

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel