21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सामने Starc खड़ा है…’ ये सुनते ही हिटमैन Rohit Sharma ने जड़ दिया छक्का, देखें Video

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित और विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है. दोनों अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वह मुंबई के शिवाजी पार्क में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Rohit Sharma: भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित की वापसी होनी है. उन्हें फैंस का समर्थन भी मिल रहा है, जो शनिवार को शिवाजी पार्क में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और पूर्व भारतीय कप्तान को उनकी ट्रेनिंग के दौरान जोश दिलाया. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारने के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में लगभग दो घंटे बिताए. यह ट्रेनिंग उनके मित्र और पूर्व मुंबई टीम के साथी अभिषेक नायर की देखरेख में हुआ. Hitman Rohit Sharma hit a six on hearing Starc is standing in front Watch video

रोहित बता रहे हैं कि अब भी उनमें है दम

38 वर्षीय यह खिलाड़ी, ऑल हार्ट क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आया. जहां उसने अपने खास पुल शॉट लगाए और तेज गेंदबाजों के खिलाफ इनसाइड-आउट ड्राइव के साथ कुछ कट शॉट भी लगाए. तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रशिक्षण के अलावा उन्होंने स्पिनरों का भी काफी देर तक सामना किया. स्पिनरों के खिलाफ रोहित ने स्वीप शॉट लगाए. रोहित यह साबित करने के लिए बेताब है कि 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए उनमें अभी भी दम है.

भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज को खेलते देखने के लिए शिवाजी पार्क में बड़ी संख्या में फैंस जुटे हुए थे. फैंस ने रोहित का उत्साहवर्धन भी किया और अजीबोगरीब नारों से उनका हौसला बढ़ाया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, भीड़ का एक हिस्से को यह कहते हुए सुना गया, ‘2027 का विश्व कप जीतना है रोहित भाई, तुम्हारे बिना संभव नहीं है!’ और अगली गेंद पर जब उन्होंने एक बड़ा शॉट लगाया, तो एक प्रशंसक को चिल्लाते हुए सुना गया: ‘ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसे ही मारना है… देखो देखो, सामने स्टार्क खड़ा है.’

रोहित और कोहली की होगी वापसी

रोहित इस साल की शुरुआत में आईपीएल 2025 के बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. हालांकि, वह केवल बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे क्योंकि चयनकर्ताओं ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नये कप्तान की घोषणा कर दी है और वह शुभमन गिल हैं. विराट कोहली भी इस सीरीज में वापसी करेंगे. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चयन पर पुष्टि की थी कि कोहली और रोहित भारत की विश्व कप योजनाओं का हिस्सा हैं. गिल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘दोनों के पास जो अनुभव है और भारत के लिए जो मैच जीते हैं, बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए इतने मैच जीते हैं. दुनिया में बहुत कम खिलाड़ी हैं जिनके पास समान कौशल, समान गुणवत्ता और समान अनुभव है. इसलिए, इस लिहाज से मैं बहुत खुश हूं.’

ये भी पढ़ें-

टी 20 क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर बनाया रिकॉर्ड

यह खिलाड़ी सहवाग का रिकॉर्ड… मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल की पारी के बाद की बड़ी भविष्यवाणी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel