भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का हाईवोल्टेज फाइनल मुकाबला कल यानी 18 जून से आरंभ होगा. आईसीसी द्वारा आयोजित इस पहले मुकाबले पर सभी की निगाहें जमी हुई हैं.
इधर खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को आसानी से देख पायेंगे. दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप का फाइनल मुकाबले का प्रसारण दूरदर्शन के खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा. इससे देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले क्रिकेट फैन्स भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का आनंद ले पायेंगे.
प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट करके क्रिकेट प्रेमियों को जानकारी दी
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट करके इस मुकाबले के दूरदर्शन पर प्रसारण की जानकारी दी. जावडे़कर ने ट्वीट किया और लिखा, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अपडेट है. अब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल डीडी फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.
प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने दूरदर्शन पर मुकाबले के प्रसारण के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, खेल मंत्रालय और स्टार स्पोर्ट्स का आभार जताया. शशि शेखर ने ट्वीट किया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, खेल मंत्रालय और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया को धन्यवाद, आईसीसी टेस्ट विश्व कप (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल डीडी फ्री डिश डीटीएच के डीडी स्पोर्ट्स चैनल 1.0 पर देखा जा सकेगा.
गौरतलब है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाना है जिसमें विराट कोहली और केन विलियमसन की टीमें आमने सामने होंगी.