WPL 2026, DC vs GG: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के चौथे सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इसी कड़ी में आज यानी 11 जनवरी को सीजन का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (Delhi Capitals vs Gujarat Giants) के बीच होगा. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन दोनों के नतीजे बिल्कुल अलग रहे हैं. एक तरफ गुजरात की टीम है जो जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम है जिसे अपनी पहली जीत की तलाश है.
दिल्ली को पहली जीत की तलाश
दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 50 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में आज के मैच में दिल्ली की टीम वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं गुजरात ने अपने पहले मैच में यूपी को 10 रनों से हराकर शानदार आगाज किया है. फैंस को उम्मीद है कि आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से.
आज सजेगी दिल्ली और गुजरात के बीच महफिल
यह महामुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा. दिल्ली के लिए यह मैच काफी अहम है क्योंकि अगर वे आज हारते हैं तो उन पर दबाव बढ़ जाएगा. टीम मैनेजमेंट और कप्तान की कोशिश होगी कि पिछली गलतियों को सुधारते हुए सीजन का पहला प्वाइंट टेबल पर दर्ज किया जाए. वहीं गुजरात अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी.
मोबाइल और टीवी पर ऐसे देखें लाइव मैच
क्रिकेट फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि वे इस मैच का आनंद कब और कहां ले सकते हैं. अगर आप घर पर बैठकर टीवी पर मैच देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं अगर आप अपने स्मार्टफोन पर मैच देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास जियोहॉटस्टार एप (JioHotstar App) होना चाहिए. अच्छी खबर यह है कि इस एप पर आप यह मुकाबला बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने फोन में एप डाउनलोड करना होगा.
DC vs GG हेड-टू-हेड
अगर दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड यानी हेड-टू-हेड आंकड़ों पर नजर डालें, तो यहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात पर भारी पड़ती दिखाई देती है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं. इन 6 मैचों में से दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं गुजरात जायंट्स को सिर्फ 2 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए गुजरात को हल्के में नहीं लिया जा सकता, लेकिन इतिहास दिल्ली के पक्ष में गवाही दे रहा है.
पिछले मैचों का लेखा-जोखा और उम्मीदें
इस सीजन की शुरुआत दोनों टीमों के लिए बिल्कुल विपरीत रही है. गुजरात जायंट्स ने अपने पहले मैच में यूपी के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया था. एक करीबी मुकाबले में गुजरात ने यूपी को 10 रनों से मात दी थी, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें 50 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. आज 11 जनवरी को होने वाले मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली अपनी पुरानी हार को भुलाकर वापसी कर पाती है या गुजरात अपनी जीत की लय कायम रखती है.
WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स का मैच कब खेला जाएगा?
वुमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का यह चौथा मैच आज यानी 11 जनवरी को खेला जाएगा.
दिल्ली और गुजरात का यह मुकाबला किस स्टेडियम में होगा?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
मैच का टॉस और लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा और मैच की पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स का मैच टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?
क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
मोबाइल पर WPL 2026 के इस मैच को फ्री में कैसे देखें?
अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार एप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक खेले गए मैचों में किसका पलड़ा भारी है?
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच हुए हैं. इसमें दिल्ली ने 4 और गुजरात ने 2 मैच जीते हैं. आंकड़ों में दिल्ली का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: सही समय पर सही फैसले लिए, दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान
WPL 2026: हरमनप्रीत और ब्रंट के तूफान में उड़ी दिल्ली, MI को मिली पहली जीत, हेनरी की पारी बेकार
सड़क पर घूमते दिखे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, वीडियो वायरल, फैंस ने की बांग्लादेश फजीहत

